बैकलिंक क्या होता है ? backlink kaise banaye in hindi

नमस्कार, कैसे है सब उम्मीद करता हु ठीक ही होंगे। आज में आपके लिए एक ऐसा टॉपिक लेके आया हूँ जिस पढ़ कर अपनी वेबसाइट या फिर अपने ब्लॉग में एक बैकलिंक के बारे जान पाएंगे कि बैकलिंक क्या होता है ? backlink kaise banaye in hindi. और भी आपकी अपनी भाषा में जिसे हम अच्छे समज भी सकते है और पढ़ भी सकते है। इस टॉपिक बैकलिंक क्या होता है ? backlink kaise banaye in hindi के बारे में बहुत सारे लोगो ने बताया होगा और अपने पढ़ा भी होगा। पर मेरा यह टॉपिक उस सब टॉपिक से अलग होने बाला है तो इसे आप जरूर पढ़े।

कभी – 2 क्या होता है जैसे हम एक नई वेबसाइट शुरू करते है या फिर एक ब्लॉग बनाते है। और बो वेबसाइट या ब्लॉग इतनी जल्दी Google, Yahoo, या Bing. में आपकी ब्लॉग या वेबसाइट रैंक नहीं करती है। Google के search page में बो दूर दूर तक नहीं दिखती। और उसमे हमे अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए ब्रह्मास्त्र की जरूरत होती है बोले तो backlink की जरूरत पड़ती है।

बैकलिंक क्या होता है ?

सबसे बैकलिंक के बारे जान लेते है बैकलिंक क्या होता है। बैकलिंक वो लिंक होते है जिसके मदद से आपकी वेबसाइट में आने का रास्ता होता है। जैसे हम इस तरह भी समज सकते है की मनो की आप ने फ़ोन लेने जा रहे है और आप फ़ोन  लेने मार्किट गए। पर रास्ते में आपको आपका कोई दोस्त मिल गया उसने पूछा कहा जा रहे हो अपने बोला फ़ोन लेना जा रहा हूँ।

तो आपके उस दोस्त ने बोला फ़ोन लेने जा रहे हो तो बो आपके एक दूकान के बारे बताता है। फिर आप आगे जाते हो फिर दूसरे दोस्त मिलता है बो भी उसी दूकान के बारे बताता है। तो उसमे आप बाकि सारी दुकानों की बजाए आप सबसे पहले उस दूकान में जाना पसंद करोगे जिस दूकान के बारे में आपके दोस्त ने आपको बताया होगा।

बिलकुल उसी तरह बैकलिंक होते है अगर किसी दूसरी वेबसाइट में आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग का लिंक दिया होते है। तो बो होते है बैकलिंक।

बैकलिंक दो प्रकार के होते है

  1. Do Follow backlink.
  2. No Follow backlink.

Do Follow बैकलिंक क्या होता है ?

Do Follow बैकलिंक इस प्रकार के बैकलिंक से आपको बहुत फायदा होता है जिससे की आपकी वेबसाइट में बहुत सारे Visitors आते है। दूसरी वेबसाइट से जिस वेबसाइट में आपका लिंक दिया होगा ,क्योंकि उस वेबसाइट के ओनर ने आपकी वेबसाइट का लिंक इस प्रकार से दिया होगा कि कोई भी Visitor हो बो आपकी वेबसाइट में आने से नहीं रुकेगा क्योंकि उस वेबसाइट में बताया गया होगा कि इस वेबसाइट को visit कर सकते अगर आपको और जानकारी चाहिए।

No Follow बैकलिंक क्या होता है ?

इस प्रकार बैक लिंक भी कुछ हद तक फायदा देते है। इनका किसी भी प्रकार का नुक्सार नहीं होता है। इस प्रकार के बैकलिंक आपकी वेबसाइट के लिंक दिए होए जहा पर बहा से भी Visitor के आने के रास्ते होते है।

 अपनी  वेबसाइट या ब्लॉग में backlink kaise banaye.

जो भी एक नई वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करता है तो उनके मन में यही सवाल आता है कि अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में  backlink kaise banaye. क्योंकि अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाना बहुत जरूरी होता है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में Visitor बढ़ाने में मदद करता है।

बैकलिंक आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए जितने मर्जी बना सकते है इसमें किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं है। पर बो सारे लिंक आपको मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट में बनाने होंगे। तभी अपनी वेबसाइट में Visitors आएंगे। या फिर अगर आप बिना मतलब से भी आप बैकलिंक बनाते हो तो हो सकता है कि Google आपको वेबसाइट या ब्लॉग panelize कर दे।

इसलिए अपनी  वेबसाइट या ब्लॉग में  backlink kaise banaye. इसके बारे में निचे दिए गए पॉइंट कोई अच्छी तरह से समज ले।

  1. Quality Content लिखे।
  2. Guest Blogging जरूर करे।
  3. Comment करना शुरू कर दे।

Quora पर Answer दें।

Quora एक question and answer की Website है जहाँ कोई भी सवाल पूछ सकता है और कोई भी answer दे सकता है।

इस website में आप अपने article के related question खोज कर उनका answer दें। साथ मे आप अपने उस article के link को भी शामिल करें। इससे आपको Backlink भी मिल सकते है।

इसके साथ आप quora पर अपनी website में अपने Niche से सम्बंधित “Sapces” में शामिल कर सकते है। इससे आपको अपनी website में trafic बढ़ने के सम्भाबना बढ़ जाती है।

 

Quality content लिखे

आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में एक बेहतर quality का कॉन्टेंट  लिखे। यह एक सबसे अच्छा तरीका backlink पाने का। अगर आप अच्छा कॉन्टेक्ट होगा और विजिटर उस कॉन्टेंट को समझ पायेगा तो आपका आपकी वेबसाइट या ब्लॉग अच्छा रैंक करेंगे।

Guest Blogging जरूर करे। 

आज कल की इस ब्लॉगिंग की इस दुनिया में Guest blogging की popularity बहुत ज्यादा बड़ रही है। Guest Blogging का मतलब होता है कि कुछ पॉपुलर वेबसाइट या ब्लॉग में अपनी Guest post को submit करना होता है। अगर आप अपनी पोस्ट को मोस्ट पॉपुलर साइट में सबमिट करते है तो उस साइट में आने बाले लोग आपके ब्लॉग को भी धीरे -2 जानने लगेंगे। इससे आपकी वेबसीटे या ब्लॉग भी ट्रैफिक बढ़ाने का बहुत अच्छा तरीका है।

Comment करना शुरू कर दो।

आप अपनी ही पोस्ट में कमेंट करे और अपनी दूसरी पोस्ट के बारे बताये। और साथ में अपनी उस पोस्ट का URL डालना ने भूले क्योंकि बिना URL कोई भी आपकी पोस्ट को नहीं पढेंगा। इसलिए URL जरूर डाले। इससे nonflow backlink प्राप्त होगा। इससे आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ने के ज्यादा चांस होते है।

Consolation

मैं आशा करता हूँ कई मेरी यह पोस्ट जिसने नाम बैकलिंक क्या होता है ? backlink kaise banaye in hindi. आपको अच्छी लगी होगी। अगर मुझसे इस पोस्ट किसी भी प्रकार की कमी रह गयी है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये। ताकि में उस कमी को दूर क्र स्कू। और साथ में आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। मिलते है अगली पोस्ट में।

ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस  की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

आपके काम की अन्य पोस्ट:
Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

4 thoughts on “बैकलिंक क्या होता है ? backlink kaise banaye in hindi”

Leave a Comment