Snapchat क्या है | Snapchat कैसे चलाते है? snapchat kya hai

आज के आधुनिक दुनिया में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। हम अपने छोटे-छोटे कामों को सोशल मीडिया की मदद से अपने दोस्तों को शेयर करते रहते हैं। साथ ही सोशल मीडिया हमे दोस्तों-रिश्तेदारों को साथ जोड़े रखने में मदद करता है। ऐसी बहुत सी ऐप्स है जो आज हमारे जीवन का हिस्सा बन चुकी है। ऐसे से ही एक एप्लीकेशन है स्नैपचैट। क्या आप स्नैपचैट के बारे में जानते हो? अगर नहीं तो आइए जानते हैं स्नैपचैट क्या है और स्नैपचैट कैसे चलाते हैं?

Snapchat  एक बहुत ही रोमांचक और टाइम पास करने के लिए अच्छा ऐप है। बहुत से लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ फोटो के लिए ही करते हैं । लेकिन हम बता दें कि स्नैपचैट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आज हम इस लेख में Snapchat Kya hai  और  Snapchat Ka Use Kaise Karen? के बारे में बताएंगे। चलिए स्नैपचैट के बारे में विस्तार में जानते हैं। इसलिए हमारे साथ इस लेख में आखिर तक बने रहिए।

Snapchat क्या है? snapchat kya hai

snapchat kya hai स्नैपचैट एक Visual Social Media Platform है जहां कोई भी अपने दोस्तों के साथ वीडियो और फोटो को शेयर कर सकता है। स्नैपचैट को 2011 में लांच किया गया था और 2013 में स्टोरी फंक्शन को भी जोड़ा गया जिससे बहुत ही कम समय में दुनिया भर में सबसे ज्यादा चलाए जाने वाले ऐप्स में स्नैपचैट भी आ गया। अब तक 23% प्रतिवर्ष की बढ़ोतरी  के साथ इसके 300 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। यह ऐप्स एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल के लिए उपलब्ध है।

आज के समय में, स्नैपचैट पर आप अपने दोस्तों से मैसेज, वाइस मैसेज और 10 सेकंड की वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हो। स्नैपचैट आपको लाइव वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे शेयर करने के साथ, दोस्तों की लोकेशन का पता लगाने का अनुभव देता है। आप की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आपके भेजे हुए फोटोस और वीडियोस को सिर्फ एक बार देखा जा सकता है, और किसी भी गतिविधि की जानकारी आपको उपलब्ध करवाई जाती है।

Download 1 Billion+
Size

82 MB

Star Rating 4.2 Stars
Reviews 29 Million+
Available For Android & IOS

स्नैपचैट कैसे Use करे या स्नैपचैट कैसे चलाते है? 

स्नैपचैट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान काम है यह भी अन्य एप की तरह ही इस्तेमाल में लाया जाता है।

स्नैपचैट पर वीडियो कैसे बनाते है

स्नैपचैट पर वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले कैमरा आइकन को दबाना है और वीडियो को रिकॉर्ड कर लेना है। रिकॉर्ड की हुई वीडियो को आप स्नैपचैट पर एडिट भी कर सकते हो। एडिट करने के बाद आप इस वीडियो को अपनी स्टोरी भी बना सकते हो या किसी दोस्त के साथ शेयर भी कर सकते हो।

स्नैपचैट पर Chat कैसे करते है

स्नैपचैट होम स्क्रीन पर बाएं तरफ आपको चैट आइकन पर क्लिक करना होगा ।वहां आपके सामने आपके स्नैपचैट फ्रेंड की लिस्ट आ जाएगी और इसके बाद आप अपने मनचाहे दोस्त को मैसेज भेज सकते हो।

Snapchat के फीचर्स ; Snapchat Tools कैसे इस्तेमाल करें?

स्नैपचैट बहुत ही आकर्षक सुविधाओं से भरा हुआ है जो आपको दोस्त बनाने और Paid Promotion में मदद करते हैं। आइए Snapchat Tools के बारे में जानते हैं।

Snap 

पहले दिन से सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध, स्नैप एक तस्वीर या वीडियो है जिसे आप ऐप के माध्यम से अपने एक या अधिक दोस्तों को भेजते हैं। एक वीडियो स्नैप अधिकतम 60 सेकंड लंबा हो सकता है (जिसे लॉन्ग स्नैप के रूप में जाना जाता है)। स्नैप की सबसे खास बात यह है कि किसी भी फोटो या वीडियो को देखने के बाद वह अपने आप डिलीट हो जाते हैं।

Stories 

Stories ऐसी Snap है जिन्हें आप सभी स्नैपचैट दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। स्टोरी डिलीट होने से पहले 24 घंटे तक ऐप पर रहती है, यदि आप अपनी स्टोरी सेव करना चाहते हो, तो उसे अपने मोबाइल के कैमरा रोल में डाउनलोड कर सकते हो या मेमोरीज में सेव कर सकते हो।

Custom Stories

Custom Stories आपको अपने स्नैपचैट के दोस्तों के साथ मिलकर स्टोरी बनाने की अनुमति देता है।

Snapstreak

Snapstreak (या स्ट्रीक) ट्रैक करता है कि आप और कोई मित्र कितने लगातार Snaps शेयर करते हैं। आपको अपने दोस्त के नाम के आगे एक फ्लेम इमोजी दिखाई देगा, जिसमें एक नंबर होगा जो दर्शाता है कि आपने कितने दिनों तक स्ट्रीक को चालू रखा है।

Filter

स्नैपचैट फिल्टर आपके फोटोस को मजेदार बनाने का तरीका है । इसमें आप अलग-अलग इफेक्ट्स के साथ फोटो खींच सकते हो।

Snapcode 

Snapcode एक QR स्टाइल कोड हैं जिन्हें आप स्नैपचैट पर दोस्तों को जोड़ने या सुविधाओं तक पहुंचने के लिए स्कैन करते हैं।

Chat 

किसी व्यक्ति या किसी ग्रुप में बात करने के लिए चैट का उपयोग होता है। आपका मैसेज देखे जाने के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है।

Memories 

मेमोरीज आपकी स्टोरीज और स्नेप हैं जो आपने स्नैपचैट पर Save की हुई है तथा इन्हें आप कभी भी देख सकते हो ।

Friends 

यह वे लोग हैं जिन्हें आपने स्नैपचैट पर जोड़ा है (या उन्होंने आपको जोड़ा है!) आप Snap, Sories और अन्य सामग्री को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Discover 

डिस्कवर एक स्नैपचैट स्क्रीन है जहां ब्रांड ऐप के बड़े दर्शकों के साथ कहानियां Share करते हैं।

Snap Map 

स्नैप मैप आपके Location और आपके सभी दोस्तों के Location दिखाता है। आप दुनिया भर से Snap मैप में सबमिट किए गए Snaps को देख सकते हैं। बेशक, यदि आप अपना स्थान Share नहीं करना चाहते हैं, तो आप हमेशा अपने आप को Ghost Mode में रख सकते हैं।

Bitmoji

बिटमोजी एक कार्टून अवतार होता है जिसे आप अपने हिसाब से बना सकते  हो। आप इसे अपने अकाउंट या प्रोफाइल मैं जोड़ सकते हो।

Spotlight

यह स्नैपचैट का स्पॉटलाइट फीचर सभी फॉलोअर्स के साथ वीडियो शेयर करने का स्थान है। यहां पर आप इंस्टाग्राम रील्स की तरह  60 सेकंड के वीडियो पोस्ट कर सकते हो ।

Snapcash

इसकी मदद से आप स्नैपचैट पर जुड़े हुए दोस्तों को पैसे भेज सकते हो।

स्नैपचैट अकाउंट कैसे बनाएं?

  • ऐप स्टोर (ऐप्पल आईओएस के लिए) या Google Play Store (एंड्रॉइड के लिए) पर जाएं और ऐप को अपने डिवाइस पर डाउनलोड करें।
  • स्नैपचैट ऐप खोलें और साइन अप पर टैप करें। इसके बाद, अपना पहला और अंतिम नाम दर्ज करें और साइन अप और स्वीकार करें पर टैप करें।
  • अपना जन्मदिन दर्ज करें और जारी रखें पर टैप करें।
  • एक username बनाएं और अपना पासवर्ड बनाएं और जारी रखें पर टैप करें।
  • अपना ईमेल पता दर्ज करें और जारी रखें पर टैप करें।
  • अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और जारी रखें पर टैप करें।
  • स्नैपचैट आपके मोबाइल फोन पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा। संकेत मिलने पर इसे दर्ज करें, और स्नैपचैट आपके खाते को activate करेगा।

FAQs

Q1. क्या Snapchat एक Paid सर्विस है?

Ans:- जी नहीं, स्नैपचैट एक फ्री सर्विस है जिसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है।

Q2.  क्या स्नैपचैट सुरक्षित और निजी है?

Ans:- इसमें आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है और आपके भेजे हुए संदेश या वीडियोस देखे जाने के बाद गायब हो जाते हैं।

Q3.  स्नैपचैट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे कम उम्र कितनी होनी चाहिए?

Ans:- स्नैपचैट की Term and Condition के अनुसार जिस किसी भी व्यक्ति की उम्र 13 वर्ष से ज्यादा है तो वह स्नैपचैट का इस्तेमाल कर सकता है।

Conclusion

इस लेख में आज हमने बताने की कोशिश की है की स्नैपचैट क्या है snapchat kya hai और  स्नैपचैट का इस्तेमाल कैसे करते हैं? स्नैपचैट की विशेषताएं क्या है और स्नैपचैट के टूल्स का इस्तेमाल कैसे होता है? उम्मीद है आपको इन सब सवालों के जवाब मिल गए होंगे जो आपको स्नैपचैट का इस्तेमाल करने में मदद करेंगे। अगर आपके इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप बेझिझक होकर पूछ सकते हो। और लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें।

ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस  की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Rate this post
Sharing Is Caring:

Leave a Comment