स्मार्टफोन आज के समय में सबके पास है और सबसे अच्छी बात है की स्मार्टफोन में कैमरा क्वॉलिटी भी काफी अच्छी होती है जिससे फोटो भी अच्छी आती है।लेकिन बहुत सारे यूजर्स Photo Edit Karne Wala App ढूंढते है जिससे की अपने फोटो को और बेहतर बनाया जा सके। इसलिए हम इस लेख में सबसे अच्छे फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में आपको जानकारी देंगे।
वैसे तो बहुत सारे ऐप photo edit karne wala है लेकिन कौन–कौन से ऐप्स अच्छे है इसके बारे में बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए क्योंकि केवल 2 से 5 प्रतिशत एप्लीकेशन ही काम के होते है जो अच्छे फीचर्स के साथ आते है।एक photo edit karne ka apps मे जीतने ज्यादा फीचर्स होंगे उतना ही बेहतरीन फोटो एडिटिंग आप कर पाओगे।
हम आपको उन्ही photo editing karne wala apps के बारे मे बताएंगे जिनको आप आसनी से एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हो।लोग photo edit karne wala app download इसलिए करते है ताकि अच्छे से फोटो एडिट कर सके और दूसरा कारण है की लोग अपने फ़ोटो को सोशल मीडिया पर share करते रहते हैं।
एक अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप वही होता है जिसमे कई सारे फीचर्स मौजूद हो और user अपने हिसाब से filters ,stickers ,font,colour आदि जैसी चीज सिलेक्ट कर सके।आइए फिर जानते है photo edit karne wala apps के बारे में संक्षिप्त रूप में।साथ ही कुछ सवालों के जवाब भी आपको देंगे को यूजर्स के मन में आते हैं।
Photo Edit Karne Wala Apps
प्ले स्टोर पर यदि आप फोटो एडिटिंग ऐप ढूंढोगे तो आपको ढेरों एप्लीकेशन मिल जायेंगे लेकिन उनसे सभी ऐप्स काम के नही हैं।इसलिए हमने आपके लिए ऐसे apps को सिलेक्ट किया जिनमे आपको जरूरत के अनुसार सारे फीचर्स मिल जायेंगे।हमने किसी भी ऐप्स को नम्बर नही दिया है क्योंकि सब एप्लीकेशन की अपनी–अपनी विशेषता हैं।
{Snapseed}
यदि आप एक अच्छे फोटो एडिटिंग ऐप की तलाश में हो तो snapseed वाकई में बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है फोटो एडिट करने के लिए।यह photo edit karne wala app खुद Google द्वारा बनाया है जिससे इस पर आप आंखे बंद करके भरोसा कर सकते हो।
इस फोटो एडिटिंग ऐप में आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स बिल्कुल मुफ्त में मिलते है और किसी तरह का कोई प्रीमियम नही देना पड़ता हैं।साथ ही यह बहुत ही ज्यादा user friendly जिससे इसे इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है।
प्ले स्टोर में इस एप्लीकेशन के 100 मिलियन से अधिक downloads है जो इसकी popularity को दर्शाता है।साथ ही 4.3 स्टार रेटिंग भी इस ऐप को मिली है।और सबसे जरूरी चीज ऐप का साइज सिर्फ 23MB है जिसे आप आसानी से 1GB RAM वाले फोन में भी बिना परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हो।
Features
- ऐप में कुल 29 टूल्स के साथ अन्य फीचर्स है।
- Exposure और Colour आप सेट कर सकते हो।
- फोटो को आप crop, rotate, up down और mirror effect दे सकते हो।
- आप इमेज को blur कर सकते हो।
- यदि इमेज में brightness कम ज्यादा है तो उसे adjust कर सकते हो।
- इसके अंदर आपको पहले से तैयार presets मिल जाते है जिससे आप फोटो को एक नया look प्रदान कर सकते हो।
- ऐप में white balance, black & white, HDR, Contrast, Vintage आदि जैसे फीचर्स मिलते है।
Download Link :– Snapseed
{PicsArt}
Photo edit karne wala apps की सूची में भी PicsArt का नाम भी शामिल है।इस एप्लीकेशन में आपको free और premium दोनों प्रकार की सर्विस मिल जाती है। इसमें आपको काफी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते है जिससे की photos को काफी unique look दिया जा सकता है।
एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से अधिक downloads के साथ उपलब्ध है।इसको 4.2 की स्टार रेटिंग दी गई है और 11 मिलियन से अधिक लोगों ने अपने reviews भी सबमिट किए है।एप्लीकेशन का साइज 141MB का है जो की काफी कम है।
PicsArt का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है।इस ऐप से आप न सिर्फ फोटो एडिटिंग कर पाओगे बल्कि आप वीडियो एडिट भी कर सकते हो जो की काफी अच्छा है।इसके फीचर्स नीचे दिए गए है।
Features
- फोटो और वीडियो दोनों एडिट किए जा सकते है।
- कोलाज बनाने का option भी है।
- फोटो में फ्रेम,बॉर्डर,स्टिकर लगा सकते हो।
- इससे आप फोटो को black & white कर सकते हो।
- फोटो में आप text लगा सकते हो अलग–अलग font और colour के साथ।
- Lens Flare भी इसमें उपलब्ध है जिससे आप फोटो को एक अलग की look दे सकते हो।
- वीडियो को एडिट करने के लिए cut, trim, crop, music add आदि जैसे फीचर्स मिलते है।
- Background को आप change कर सकते हो।इसके साथ अन्य कई सारे फीचर है जिनको आप जरूर इस्तेमाल कर और experience करे।
Download Link :– PicsArt
{Adobe Lightroom}
Photo Edit Krne Ka App ढूंढ रहे हो तो इस एप्लीकेशन को आपको जरूर इस्तेमाल करना करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको कई सारे क्लासिक फिल्टर मिल जाते है फोटो एडिट करने के लिए।Cloud Storage के विकल्प के साथ आपको easy preset मिल जाते है जिससे आप एक क्लिक करके ही फोटो को एडिट कर सकते हो।
प्ले स्टोर मे यह ऐप बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है।100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अभी तक इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया है।मात्र 97MB के इस ऐप को 4.4 की काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त है और 1 मिलियन से अधिक लोगों ने अपनी reviews भी दिए हैं।
Features
- फ्री presets आपको इसमें मिलेंगे।
- User friendly एप्लीकेशन हैं।
- Colour Adjustment का फीचर भी है।
- ऑटो एडिटिंग का विकल्प मौजूद है।
- किसी चीज़ को रिमूव करना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो।
Download Link :– Adobe Lightroom
{Photo Lab Picture Editor & Art}
यदि आप अपने फोटो को artistic look प्रदान करना चाहते हो और बिलकुल रियलास्टिक फिल्टर फ़ोटो में लगाना चाहते हो तो इस photo edit karne wala app को जरूर डाउनलोड कीजिए।केवल कुछ ही सेकंड में आप बेहतरीन टच अपने फोटो को दे सकते हो।
यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसके 100 मिलियन डाउनलोड हो चुके है।इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है और इसका साइज सिर्फ 17MB का है।अभी तक 2 मिलियन से अधिक लोगों ने अपने valuable reviews दिए है।
Features
- 900 effects इस ऐप में है।
- फोटो फ्रेम्स भी इसमें मिलते है।
- Animated Effects भी आपको इसमें मिल जायेंगे।
- आप इससे कोलाज भी बना सकते हो।
- Artistic Effects भी इसमें शामिल है।
- सारे effects बिलकुल realistic है।
Download Link :– Photo Lab Editor
{Photoshop Express}
जल्दी और आसान तरीके से फोटो को एडिट करना चाहते हो तो Photoshop Express एप्लीकेशन को इस्तेमाल कीजिए जो की एक अच्छा photo edit karne ka app है।Adobe द्वारा संचालित किए गए इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए बनाया गया है और प्ले स्टोर मे आपको यह मिल जायेगा।
100 मिलियन से ज्यादा बार इसे डाउनलोड किया गया है अभी तक और 4.3 की काफी अच्छी रेटिंग भी इसे मिले है।मिलियन लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है और 1 मिलियन लोगों ने अपना review भी दिया हैं।यह एप्लीकेशन काफी fast और easy है इस्तेमाल करने के लिए।
Download Link :– Photoshop Express
{YouCam Perfect}
फोटो एडिट करने के लिए आप YouCam Perfect एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जोकि प्ले स्टोर में बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है।यह एक ब्यूटी कैमरा और सेल्फी फोटो एडिटिंग ऐप है।और इस एप्लिकेशन को अभी तक 300 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी संख्या और भी बढ़ती ही जा रही है।
यह एप्लिकेशन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए बनाया गया है। प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 की है। साथ ही 2 मिलियन से अधिक लोगों ने अपने वैल्युएबल रिव्यूज भी दिए है। एप्लिकेशन में कस्टम इफेक्ट, कोलाज, फ्रेम्स आदि जैसे कई सारे फीचर्स उपल्ब्ध है।फोटो एडिटिंग वाले इस ऐप को जरूर डाउनलोड करें।
Features :–
- आप ad free एडिटिंग कर सकते हो।
- Watermark को खुद रिमूव कर सकते।
- फोटो को HD में save कर सकते हो।
- Magic Brsuh और Layers वाले इफैक्ट मौजूद हैं।
- फोटो हाइलाइट कर सकते हो और particular object को रिमूव कर सकते हो।
- Background Change करने का फीचर और blur effect भी इसमें मिल जायेंगे आपको।
Download Link :– YouCam Perfect
{Canva}
आखिर में Canva एडिटिंग ऐप जिसका इस्तेमाल काफी सारे लोग अपने प्रोजेक्ट के लिए करते हैं।यह एप्लिकेशन न सिर्फ आपको फोटो एडिट करने का विकल्प देता है, बल्कि आप इसे थंबनेल बना सकते हो, पोस्टर डिजाइन कर सकते हो, वीडियो एडिटिंग कर सकते हो, और एक अन्य कई सारी चीजें हैं जिनको आप canva ऐप के जरिए कर सकते हो।
Canva ऐप में आपको फ्री में कई सारे एडिटिंग टूल मिल जाते है साथ ही यदि आपको अन्य फीचर्स चाहिए तो आप प्रीमियम देकर उनको भी इस्तेमाल कर सकते हो।इसको 4.4 की काफी अच्छी रेटिंग दी हुई है और आप इसे canva.com पर जाके भी इस्तेमाल कर सकते हो।
Features
- यह एक Professional Editing है।
- फ्री में कई सारे फिल्टर और पिक्चर्स इसमें उपलब्ध है एडिटिंग के लिए।
- आप इससे logo, posters, thumnail आदि बना सकते हो।
- इसके अलावा आप video भी एडिट कर सकते हो।
- फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर आदि के लिए post बना सकते हो।
Canva पर आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है।आपको एक बार तो जरूर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
Download Link :– Canva
FAQ
Q.1 फोटो एडिट करने वाला सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?
Ans :– Snapseed और PicsArt दो मुख्य सबसे अच्छे ऐप है फोटो एडिट करने के लिए जिनमे आपको अनेकों फीचर्स मिल जाते है फोटो एडिट करने के लिए।
Q.2 फ़ोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड कैसे करें?
Ans :– इस लेख में बताए गए सभी एप्लीकेशन को आप पाली स्टोर पर जाके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
Q.3 फोटो को गोरा कैसे करें?
Ans :– फोटो को गोरा करने के लिए आप photo edit karne wala apps का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की PicsArt, Snapseed, Lightroom आदि।
Q.4 ऑनलाइन फोटो कैसे बनाते है?
Ans :– Canva.com की मदद से आप ऑनलाइन फोटो बना सकते हो।Canva से आप प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते हो।
Conclusion :–
हम पूरी उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी। इस लेख में हमने फोटो एडिट करने वाले एप के बारे में बताया है। फोटो एडिट करने वाला ऐसे बहुत हैं, लेकिन हमने केवल उन्हीं ऐप को इसमें शामिल किया हैं जिनसे आप बहुत अच्छे से फोटो एडिटिंग कर सकते हो वो भी बहुत सारे फिल्टर्स के साथ।
Photo Edit Karne Wala Apps के बारे मे लिखा गया यह लेख आपको पसंद आए तो जरूर इसे शेयर कीजिएगा।साथ ही यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो।
Also Read:-
Vitamin C Serum Ghar Par Kaise Banaye