आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस क्या है | artificial intelligence kya hai

आप लोगो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस artificial intelligence kya hai के बारे में ज़रूर पता होगा? आप लोगो ने हाल ही इस फील्ड में नए नए टेक्नोलॉजी भी देखी होगी? लेकिन जिन लोगो को इस आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के बारे में नही पता है उनके लिए आर्टिकल फायेदमंद साबित हो सकता है तो चलिए अब इस आर्टिकल के माध्यम से जानने की कोशिश करते है कि यह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस क्या है?

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस क्या है | artificial intelligence kya hai

Artificial intelligence एक नई कंप्यूटर के द्वारा डेवलप की गई तकनीक है जिसके द्वारा कंप्यूटर या किसी डिवाइस में सोचने समझने की शक्ति आ जाती है साथ ही साथ वो अच्छे और बुरे में फर्क भी कर पाते है।

आज के समय में हमारे सामने कई ऐसे मशीन है जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की सहायता से डिवेलप हुई है जैसे रोबोट्स जिनका इस्तेमाल हेल्थ केयर और एजुकेशनल फील्ड में किया जाने लगा है।

Artificial intelligence की शुरुवात किसने की?

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की शुरुवात साल 1956 में अमेरिकन साइंटिस्ट John McCarthy ने की थी। तब से लेकर आज तक इस टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव आए है जो आज हम अपने आस पास देख सकते है तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानने का प्रयास करते है, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के बारे में। 

Artificial intelligence का इस्तेमाल

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है जिसमे से कुछ नीचे लिखे हुए है, 

  • Artificial intelligence का इस्तेमाल कम्प्यूटर गेम्स और नए नए डिवेलप हुए गेम्स में किया जाने लगा है।
  • Artificial intelligence टेक्नोलॉजी को रोबोट बनाने में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है।
  • आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल नई दवाई बनाने मे, नए केमिकल खोजने में, शेयर मार्केट में, कंपनी में देखा जाए तो शायद ही ऐसा कोई फील्ड बचा है जहां पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल अब तक नहीं किया गया है। 

Artificial intelligence ke example

 आज AI एक बहुत ही लोकप्रिय टेक्नोलोजी है, जिसकी टेक्नोलॉजी और बिजनेस के क्षेत्र में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। कई एक्सपर्ट और बिजनेस टायकून मानते हैं कि AI या मशीन लर्निंग हमारा फ्यूचर है। लेकिन अगर हम अपने चारों ओर देखें तो पाएंगे कि यह हमारा फ्यूचर नहीं आज का प्रेजेंट ही है। टेक्नोलॉजी के विकास के साथ आज हम किसी न किसी रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े हुए हैं और इसका फायदा भी उठा रहे हैं। हां, यह सच है कि AI तकनीक अपने पहले चरण में है। हाल ही में, कई कंपनियों ने मशीन लर्निंग पर काफी इन्वेस्ट किया है। जिससे हमारे पास बहुत से AI प्रोडक्ट और ऐप्स उपलब्ध हो गए हैं। 

तो आइए अब हम आपको आज इस्तेमाल किए गए कुछ ऐसे AI के example देते हैं, जिससे आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?

Siri

आपने शायद Siri के बारे में सुना होगा, यह Apple द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय वर्चुअल असिस्टेंट है। हालांकि यह सिर्फ आईफोन और आईपैड पर उपलब्ध है। यह एआई का सबसे अच्छा उदाहरण है, बस आप hey Siri’ कहें और यह आपका मैसेज  चला जायगा, आप इसकी सहायता से  इंटरनेट पर जानकारी ढूंढ सकते है, फोन कॉल कर सकते है, कोई भी एप्लिकेशन खोल सकता है, यहां तक ​​कि टाइमर भी सेट कर सकते है। और कैलेंडर में ईवेंट भी ऑर्गेनाइज कर सकते है।  

आपकी भाषा और प्रश्नों को समझने के लिए Siri मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग करती है। यह सबसे well featured active कंप्यूटर है। इसी की तरह संब Alexa और google assistant भी हैं। जिनका उपयोग केवल सवाल का जवाब प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।

गूगल में बोलकर कैसे खोजे : 10 Benefits Of Search By Voice On Google

Tesla

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं ऑटोमोबाइल भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ बढ़ रहे हैं। अगर आप कार के शौकीन हैं तो आपको टेस्ला के बारे में जरूर पता होना चाहिए। यह अब तक सबसे हाई टेक्नोलॉजी और सबसे बेहतर ऑटोमोबाइल में से एक है। टेस्ला कार न केवल सेल्फ-ड्राइविंग सुविधाएँ प्रदान करती है, बल्कि प्रॉडक्ट की क्षमताएँ और फुल ऑटोमैटिक सर्विस प्रदान करती है। इसी तरह और कितनी सेल्फ-ड्राइविंग कारें आज डेवलपिंग स्टेज में है तो आने वाले समय में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांति ला सकती है। 

Google Maps

वैसे Google AI का इस्तेमाल कई क्षेत्रों में करता है। लेकिन Google Maps में AI तकनीक का अच्छा इस्तेमाल किया गया है। एआई मैपिंग के साथ सड़क की जानकारी को स्कैन करती है और हमें किसी भी प्वाइंट पर रास्ता देने के लिए सही रास्ते पर मार्गदर्शन करने के लिए algorithm का उपयोग करती है। अभी Google अपने वॉयस असिस्टेंट में सुधार करके और वास्तविक समय में संवर्धित वास्तविकता मानचित्र बनाकर अपने Google maps में  artificial intelligence को और बढ़ाने की सोच रहे है।

Echo

Echo को Amazon ने लॉन्च किया था। यह एक क्रांतिकारी उत्पाद है जो आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है, आपके लिए ऑडियो पुस्तकें पढ़ सकता है, आपको ट्रैफ़िक और मौसम की स्थिति बता सकता है, स्थानीय व्यावसायिक जानकारी प्रदान कर सकता है, और यहां तक ​​कि खेल स्कोर भी प्रदान कर सकता है। कर सकता है। इको में और भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, जिसके चलते इसमें नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाला समय इको को और भी स्मार्ट बना देगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस क्या है | artificial intelligence kya hai के बारे में बताने का प्रयास किया है, अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस  की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

आपके काम की अन्य पोस्ट:

signal app kya hai

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment