नमस्ते दोस्तों! इन दिनों काफी तेजी से ऑनलाइन करिअर बनाने वाले क्षेत्र जैसे यूट्यूब, Affiliate Marketing प्रसिद्ध हो रहे है, इसका मुख्य कारण है की इन हाल ही के कुछ वर्षों मे इंटरनेट Users की संख्या मे काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इन्ही मे से ब्लॉगिंग भी ऑनलाइन करिअर का काफी प्रसिद्ध क्षेत्र है।
जिसमे लोग ब्लॉग बनाते है और उस ब्लॉग मे ब्लॉग पोस्ट लिखकर ब्लॉग पर Traffic लाकर उसे Google AdSense या अन्य साधनों से Monetize करके पैसा कमाते है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया मे सबसे मुश्किल कार्य ब्लॉग पर Traffic लाना होता है क्योंकि अक्सर नए Blogs गूगल पर रैंक नहीं करते है।
जिसकी वजह से शुरुआती दिनों मे ब्लॉग पर Traffic नहीं आ पाता है, इसीलिए हमने आज के इस Article को लिखने का चयन किया जिसमे हम आपके साथ blog par traffic badhane ke 5 tarike साझा करने वाले है जिसकी मदद से आप ब्लॉग पर Organic Traffic कैसे बढ़ाये, इस बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
तो चलिए अब बिना किसी देरी के हम ब्लॉग मे Organic Traffic बढ़ाने के इन कारगर 5 तरीको के बारे मे विस्तार से जानने की शुरुआत करते है और कुछ नया सीखते है।
ब्लॉग मे Organic Traffic कैसे बढ़ाये | blog par traffic badhane ke 5 tarike
वर्तमान समय मे हमारे पास ऐसे कई सारे तरीके है जिनकी मदद से हम अपने ब्लॉग के Organic Traffic को बढ़ा सकते है, लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर सबसे जरूरी चीज Quality Content Publish होने चाहिए, उसके बाद आप नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग करके अपने ब्लॉग पर Organic Traffic को बढ़ा सकते है –
1.) Web Mention तकनीक का उपयोग कीजिए
Web Mention के तहत आपको अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, Facebook इत्यादि पर Helpful कंटेन्ट Create कीजिए, जिसमे आप लोगों को Value Provide कीजिए। जब आप ऐसा करते है तब आपके सोशल मीडिया के Accounts पर Followers, Subscribers की संख्या मे बढ़ोतरी होगी।
उसके बाद जब आपके सोशल मीडिया के Accounts पर Followers, Subscribers अच्छे खासे increase हो जाते है तब आपको अपने कंटेन्ट मे अपने ब्लॉग को भी कुछ इस Promote कीजिए जैसे अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बना रहे है तब आपको वीडियो मे कोई ऐसा टॉपिक Add करना है जिसके बारे मे आपके ब्लॉग पर कोई पोस्ट Publish हो और अपने वीडियो मे अपने Audience को आपके ब्लॉग पर जाने के लिए कहिए।
जिससे की Audience आपके ब्लॉग को गूगल पर सर्च करेंगे और उसे Visit करेंगे जिससे Traffic बढ़ने लगेगा। इन दिनों Web Mention सबसे कारगर तरिका है, नए ब्लॉग पर Traffic लाने का क्योंकि इसके माध्यम से Traffic Organic Search से आता है जिसकी वजह से ब्लॉग की Authority बनती है जिससे ब्लॉग का Traffic और अधिक बढ़ता है।
2.) Quora का उपयोग कीजिए
Quora के बारे मे आपको पता तो होगा अगर नहीं पता है तो बता दे की यह एक Question Answer साइट है जिसपर हम लोगों के सवालों का जवाब दे सकते है और बिल्कुल सोशल मीडिया की तरह ही इसमे भी पोस्ट कर सकते है, लेकिन इसके अलावा इसका यह भी फायदा है की अगर आप एक Blogger है तो इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर Traffic ला सकते है।
इसके लिए सबसे पहले Quora मे एक अकाउंट बनाइये फिर आपको अपने ब्लॉग के Niche पर पूछे गए सवालों को ढूढ़िए और उन सवालों का जवाब दीजिए और जवाब के अंत मे आपको ब्लॉग के बारे मे Introduce कराना है जिसमे आप यह भी लिख सकते है जैसे –
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को Visit कर सकते है।
जब आपके Answer को अधिक से अधिक लोग पढ़ेंगे तब बहुत सारे लोगों को आपके ब्लॉग के बारे मे भी पता चलेगा जिससे की वे आपके ब्लॉग पर जाकर आपके Article को पढ़ेंगे जिससे की आपके ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ेगा और आपके ब्लॉग की Authority भी बनेगी जिससे की आपके पोस्ट रैंक भी करेंगे।
3.) Guest पोस्ट कीजिए
इसके तहत अपने ब्लॉग के Similar Niches वाले अन्य ब्लॉग के Owners को संपर्क कीजिए और उनके ब्लॉग पर Guest पोस्ट करने के लिए उन्हे Approach कीजिए जब वे तैयार हो जाए तब उनके ब्लॉग के लिए एक Quality Article लिखिए, जिसमे आपको पोस्ट के अंत मे अपने और अपने ब्लॉग के बारे मे Readers को अवगत कराइए।
जिससे की जब आपके द्वारा किए गए Guest पोस्ट मे Readers आएंगे तब Readers को आपके ब्लॉग के बारे मे भी पता चलेगा जिससे की वे आपके ब्लॉग को Visit करेंगे। ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आएगा और आपके ब्लॉग की Authority भी बनेगी जिससे की आपके ब्लॉग पर Publish हुए अन्य पोस्ट भी रैंक करेंगे।
Guest पोस्ट बहुत ही अच्छा तरिका है ब्लॉग पर Traffic लाने का, इससे ब्लॉग Author के ब्लॉग को Traffic भी मिलता है और ब्लॉग की Authority भी बनती है जिससे की पोस्ट भी रैंक करने लगते है।
4.) Low Competition कीवर्ड पर काम कीजिए
Low Competition कीवर्ड मे Competition इतना अधिक नहीं होता है जिसकी वजह से नए ब्लॉग भी आसानी से इन Keywords पर रैंक कर जाते है जिससे की ब्लॉग को गूगल से Organic Traffic मिलता है। इसके तहत आपको सबसे पहले Low Competition कीवर्ड ढूँढना है, जिसे आप बड़ी ही आसानी के साथ ढूंढ सकते है।
उसके बाद ढूँढे हुए Low Competition कीवर्ड पर Proper Seo के साथ पोस्ट लिखिए और उस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर Publish कीजिए, जिससे की आपका ब्लॉग पोस्ट Low Competition कीवर्ड होने की वजह से कुछ दिनों मे ही रैंक करने लगेगा और आपके ब्लॉग का Organic Traffic मे भी बढ़ोतरी होगी।
नोट : अगर आपके ब्लॉग पोस्ट पर बिल्कुल Traffic नहीं आ रहा है तब आप इस तरीके को अपना सकते है इससे आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक भी करेंगे और आपके ब्लॉग पर Traffic भी आएगा।
5.) Web Story बनाइये
अगर आप Blogging के क्षेत्र मे काम कर रहे है तब आपको web story in hindi के बारे मे अवश्य पता होगा यह गूगल का नया Feature है। नए ब्लॉग पर Web Story बनाने से कुछ दिनों के भीतर ही ब्लॉग Discover मे दिखाई देने लगता है जिससे की Web Story के माध्यम से ब्लॉग पर Organic Traffic आने लगता है।
अगर आप भी अपने ब्लॉग के Traffic को बढ़ाना चाहते है तो अपने ब्लॉग के Niche के हिसाब से Web Story बनाइये और उन Web Story के अंत मे अपने ब्लॉग के पोस्ट को भी लिंक कीजीए ऐसा करने से आपके ब्लॉग के Web Story मे Visitors आएंगे और वह Visitors आपके Web Story से लिंक ब्लॉग पोस्ट को भी Visit करेंगे।
जिससे की आपके ब्लॉग का Organic Traffic बढ़ेगा और साथ मे आपके ब्लॉग की Authority भी बनेगी।
Bonus : Web Story का Feature वर्तमान समय मे बिल्कुल नया है जिसकी वजह से अगर आप वर्तमान समय मे Web Story बनाते है तो कुछ दिनों के अंदर मे ही आपके ब्लॉग पर Visitors आने लगेंगे।
Conclusion
अब मैंने इस Article के माध्यम से blog par traffic badhane ke 5 tarike को आपके साथ साझा कर दिया है, जिसको पढ़ने के बाद आपको “Blog me Traffic kaise badhaye” जैसे सवालो के आपको जवाब मिल गया होगा और अब हमें उम्मीद है की आपने इस Article के माध्यम से बहुत कुछ नया सिखा होगा। अगर आपको इस पोस्ट के जरिए कुछ नया सीखने को मिल है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर साझा कीजिए।
Guest Author
मेरा नाम गजेन्द्र महिलांगे है, मैं Tech के फील्ड मे Deep Interest रखता हूँ इसी वजह से मुझे इंटरनेट से संबंधित जानकारी साझा करना मुझे काफी दिलचस्प लगता है। फिलहाल वर्तमान मे Techgajju.com जो की टेक्नोलॉजी से संबंधित ब्लॉग है इसमे कार्यरत हूँ। मैं दिल से “PankajDograBlog” को धन्यवाद देना चाहूँगा जिसने मुझे इस Article को लिखने का अवसर प्रदान किया।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…