About Me

Pankaj Blog प्लेटफॉर्म के बनने के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है, इस ब्लॉग के फाउन्डर पंकज है जो हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है। Pankaj को वेबसाईट बनाने और अपनी बात Internet के जरिये से लोगों के साथ सांझा करना बहुत अच्छा लगता था।

Pankaj ने 12th Class के बाद Dehli से merchant navy का course किया है, उसके बाद पंकज को लगता था की खुद की वेबसाईट बनाने के लिए उसे पहले Advance coding सिखनी पड़ेगी उसके बाद ही वो खुद का इस तरह का कोई plateform बना सकता है। 

Pankaj हमेशा ही Internat पर कुछ ना कुछ सिखता रहता था फिर एक दिन उसे WordPress, CMS के बारे मे पता चला जिससे खुद की वेबसाईट बिना Advance Coding सीखे बनाई जा सकती है, इसके बाद Pankaj ने इसके बारे मे और research करना शुरू किया तो उसे पता चला की आज की तारीख मे इंटरनेट पर 40% वेबसाईट WordPress CMS पर चलती है। WordPress एक open source softwere है जिसके माध्यम से बिना कोडिंग के ज्ञान के वेबसाईट बनाई जा सकती है, हालांकि बेसिक HTML और CSS का पता होने पर WordPress वेबसाईट को manage करना काफी आसान हो जाता है।

फिर क्या Pankaj ने Hostinger  से 6000 रुपए मे pankajdograblog.com डोमेन और 4 साल  की होस्टिंग खरीद ली उसने ये वेबसाईट अपने लैपटॉप  के माध्यम से ही बनाई थी।

Pankaj को लिखने का शोख पहले से ही था, और कुछ कारणों की वजह से ये किसी बात को बोलकर बताने की बजाय लिखकर अच्छे से बता सकते थे। Pankaj ने कुछ ब्लॉग पोस्ट लिखी जो बहुत ही बेकार और बेसिक थी (आज से तुलना करे तो)

Pankaj ने इस फील्ड के बारे मे और जानना शुरू किया की कैसे एक ब्लॉगर बना जाता है, ब्लॉगर बनने के लिए क्या क्या चीजे सिखनी पड़ती है, अन्य सफल ब्लॉगर ने क्या किया है आदि।

धीरे धीरे Pankaj को समझ आने लगा की Blogging, डिजिटल मार्केटिंग, और Entrepreneurship एक अलग ही दुनिया है जिसमे Education System से हटकर कुछ अलग चीजे सिखनी होती है। Pankaj को हमेशा से ही Business करना था, Entrepreneurship क्या होती है इसका पता भी उसे कॉलेज मे ही चला।

इसके बाद Pankaj ने खूब मेहनत की और अच्छे से ब्लॉगिंग के बारे मे सीखा और कई तरह के Online Course जॉइन किए, ब्लॉगिंग के बारे मे Pankaj को शुरू मे ishanguru से बहुत Guidance मिला इसके बाद Pankaj ने The Kickstart Conclave जॉइन किया जहा डिजिटल मार्केटिंग और बिजनस चलाने के बारे मे जानकारी हाशिल की। 

Pankajdograblog.com डोमेन नेम 9 October 2020 को रजिस्टर किया गया था लेकिन इस पर एक विज़न के साथ काम शुरू 18 October 2021 मे हुआ


Yogesh yadav (Content Creator / Writer)

मेरा नाम योगेश यादव है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है।इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।