YouTube वीडियोस में 1m Views कैसे लाये? youtube par views kaise badhaye

हेलो दोस्तों, कैसे हो सब उम्मीद है कि सब ठीक ही होंगे। आज में आपके लिए एक ऐसा टॉपिक लेके आया हूँ जिसका नाम है youtube par views kaise badhaye अगर आपके पास YouTube चैनल है और उसमे आप वीडियो डालते है तो यह टॉपिक आपके लिया फायदेमंद रहेंगे। youtube par views kaise badhaye के बारे बताने बाला हूँ कि हम YouTube ज्यादा views कैसे बढ़ाये। youtube पर view कैसे बढ़ाएं

youtube par views kaise badhaye in hindi

अपने देखा होगा कि ज्यादा तर वीडियो में views उन्ही के आते है जो ज्यादा पॉपुलर होते है जब वह वीडियो डालते है उसी समय उनके views 1k,2k,1m. तक चले जाते है। आप भी सोचते होंगे। आखिर यह इन्ही के साथ ऐसा होते है हमारे साथ ऐसा कभी नहीं हो सकता है। मेरे पास बहुत सारे message आ रहे थे कि हमारे पास YouTube channel है अच्छी वीडियो बनाते है पर फिर बी views नहीं आते है। आखिर ऐसा क्यों होता है।

क्या हम भी दुसरो की तरह YouTube में फेमस हो पाइयेगे। या फिर YouTube को एक बुरा सपना समझ कर दूसरी जगह में जाना पड़ेगा।

आज में इन्ही सवालों को दूर करने के लिए यह टॉपिक लिख रहा हूँ। अगर आप ऐसा करते है तो आप भी YouTube में फेमस हो सकते है YouTube से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। क्योंकि आप सभी लोगों को पता ही है कि YouTube में हम पैसे भी कमा सकते है जिसकी कोई सीमा नहीं है जितने मर्जी पैसे कमा सकते है।

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

तो में शुरू करता हूँ की हम YouTube में अपनी वीडियो में ज्यादा views कैसे लाये।

YouTube में ज्यादा views कैसे लाये। 

YouTube में ज्यादा views कैसे लाये। 

  1. सबसे पहले आपके एक YouTube में एक channel होने चाहिए।
  2. एक हमारे पास कांटेक्ट होना चाहिए।

जैसे कि मेने बताया की आपके YouTube में एक channel होना चाहिए। पर इसका मतलब यह नहीं की बस YouTube ओपन किया और किसी भी नाम channel बना लिया। चैनल का नाम ऐसा होना चाहिए जो यूनीक होना चाहिए। और उसने बोलमे कोई को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मतलब कि भो ज्यादा लम्बा नहीं होना चाहिए।

Instagram में Likes और Followers कैसे बढ़ाये। how to increase Instagram followers. इससे जानने के लिए Click here

दूसरा बताया की आपके एक कॉन्टेंट होना चाहिए। इसका मतलब हुआ कि आपके पास कुछ ऐसा होना चाहिए। जिसके बारे में लोगों को बताना चाहते कि यह हमारा चैनल हमारे पास इस channel यह सब मिलेगा। जैसे कि अपने दूकान में मोबाइल लेने जाना है तो बो सिर्फ मोबाइल की दूकान में ही मिल सकता है किसी दूसरी दूकान में नहीं मिल सकता है इसमें मोबाइल बाली दूकान मान लो एक चैनल है और उस दूकान का कॉन्टेंट मोबाइल है।जिससे की लोगों को पता है उस दूकान में मोबाइल मिलते है। बिलकुल उसी तरह आपके पास भी एक कंटेंट होना चाहिए।

अपने चैनल को सोशल मीडिया में शेयर करे ?

जैसे की दोस्तों आज सारी दुनिया में सभी लोगो सोशल मीडिया के जानते है इसलिए आप अपने चॅनेल को सोशल मीडिया पर शेयर करे। इससे आप ज्यादा फेमस भी सकते है। इसलिए आप सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोस को शेयर करे जैसे – Facebook, Twitter और Instagram आदि। इन पर लोगो के साथ अपनी नई नई वीडियोस को शेयर करे इनको आपकी वीडियोस पसंद आती है तो आपके व्यूज बढ़ेंगे।  और इससे आपका वीडियोस भी वायरल हो सकता है।

अपने व्यूवर्स के कमेंट का रिप्लाई जरूर करें।

यह काम आप कभी भी न छोड़े। आप अपने व्यूवर्स के कमैंट्स का रिप्लाई जरूर करे उनको अनदेखा न करे। और अगर  उन्होंने आपसे कुछ सवाल पूछा है तो उनको जबाब जरूर दे। अगर पास उन्हें सवाल का जबाब नहीं है तो आप अपने दोस्तों  मदद ले सकते है अगर फिर भी नहीं मिले तो आप google से भी उनके सवाल का जबाब ढूंढ कर दे सकते है अगर फिर भी न मिले तो उन्हें आप sorry बोल क्र भी रिप्लाई दे सकते है।

 यूट्यूब में वीडियो कैसे बनाये। youtube par views kaise badhaye.

अगर आप यूट्यूब चैनल के लिए एक ब्लॉग बना सकते है तो एक बहुत अच्छा और क्लियर ब्लॉग बनाए। और आप अपने ब्लॉग में google की ads लगा पैसे भी  कमा सकते है।

 अपनी वीडियो में tag का इस्तेमाल जरूर करे।

अगर आप अपनी वीडियो में tag का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपका वीडियो ज्यादा keyword में नहीं दिखेंगे। इसलिए आप tags का इस्तेमाल जरूर करे। और tag आपकी वीडियो के related होने चाहिए। अगर नहीं हुए तो YouTube community strike लग सकती है। tags को ज्यादा न भरे।

popular youtube tags list

आप tag के साथ  # का इस्तेमाल करें नहीं तो यूट्यूब में tag नहीं गिना जाएगा। आप निचे लिस्ट देख सकते है कैसे tags लिखे जाते है।

#youtube, #sub, #youtubers, #youtubechannel, #youtuber, #youtubevideo, #like, #instagram.

यह कुछ tags है ऐसे लिखे जाते है आप अपनी इन टैग का इस्तेमाल जरूर करे पर आप इस को कॉपी न करे यह सिर्फ उदाहरण के लिए है आप keyword डुंडे।

अपने Channel बना लिया और उसमें video भी डाल दी अब बात आती है। views की।

अपनी video को आप Facebook, WhatsApp, Twitter पर आप शेयर कर सकते हो। Facebook से बहुत ज्यादा views पा सकते है।

यूट्यूब वीडियो अपलोड शीर्षक और विवरण। youtube video upload title and description.

दोस्तों विवरण को डिस्क्रिप्शन कहा जाता है इसलिए अगर अपनी वीडियो में ज्यादा व्यूज बढ़ाना चाहते है तो यूट्यूब वीडियो अपलोड शीर्षक और विवरण। youtube video upload title and description जरूर लिखे। आप अपनी वीडियो में कुछ ऐसा लिखे जिस जिस टॉपिक के ऊपर आपकी वीडियो बनाई गयी है। डिक्रिप्शन में आप को यह भी लिखना होगा की लोग आपकी वीडियो के देखेंगे तो उनको इस वीडियो से क्या सिखने को मिलेगा।

अपने डिस्क्रिप्शन में आपकी वीडियो के अनुसार कीवर्ड्स का उपयोग भी करे ताकि आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट में दिखे और साथ में आपकी वीडियो का एक अच्छा शीर्षक भी लिखे। और ध्यान रखे की आप डिस्क्रिप्शन में फालतू के बहुत ज्यादा कीवर्ड का इस्तेमाल न करे क्योंकि वह यूट्यूब पालिसी का उलंघन माना जाता है। इसलिए अपने विवरण को छोटा लिखे। अगर आपकी वीडियो का शीर्षक और विवरण अच्छे से लिखा होगा तो आपकी वीडियो को यूट्यूब की रैंकिंग में मदद मिलेगी। और साथ में आपकी वीडियो को गूगल में भी पहले पेज की रैंकिंग मिलेगी।

ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं। make video on trending topics

दोस्तों अगर आप यूट्यूब में वीडियोस अपलोड कर रहे है और अच्छे व्यूज नहीं आ रहे है तो इसके में आपको ऐसा तरीका बताता हूँ। जिसे  इस्तेमाल करके आपकी वीडियो के व्यूज भी आएंगे और साथ में सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे। आप वीडियो एक ऐसे टॉपिक में डाले जो की ट्रेडिंग में चल रहा हो उसी टॉपिक के ऊपर आप वीडियो बनाये और क्योंकि सबसे ज्यादा लोग सर्च चीज को करते है। अब बात आती है कि यह कैसे जाने आज ट्रेडिंग में क्या चल रहा है। तो आप इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल क्र सकते है या फिर आप google tread.com वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते है।

अपने views का फीड बैक जरूर ले ? Ask for Feedback .

आप अपनी वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करने तक ही आपका काम खत्म नहीं हो जाता है। आप वीडियो को अपलोड करने के बाद अपने views से फीड बैक देने को कहे। और उनसे पूछे। कि उन्हें वीडियो कैसा लगा इस वीडियो में कोन सा पार्ट अच्छा लगा। ओर उन्हें अगली वीडियो में क्या सुधार करना चाहिए। और लोगो को अगली वीडियो की टॉपिक पर चाहिए। और अपना वीडियो अपने दोस्तों को दिखये उनसे बी पूछे की इस वीडियो में क्या कमी रह रही है। बो भी आपको फीड बैक देंगे। इससे आपकी पहली विडिओ देखने के बाद अगर आप लोगो के बताई गए सुझाब के अनुसार वीडियो बनाओगे तो लोग आपकी वीडियो को देखेंगे भी और वह आपकी वीडियो को शेयर भी जरूर करेंगे।

आपकी राय

दोसतो यह था टॉपिक YouTube वीडियोस में 1m Views कैसे लाये?youtube par views kaise badhaye in hindi. में उम्मीद करता हूँ की आपको मेने इसमें बारे सारी जानकारी दे दी है अगर इसमें कुछ अभी भी जानकारी रह गयी हो तो आप मुझे कमेंट कर सकते है आपके कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा अगर आपको कुछ  भी जानना है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है उसके बारे में अतिक्ले लिखने की पूरी कोशिश करूंगा।

और पढ़े :-

बिहारी बाबू PAHADI COMEDY VIDEO || BAGLI BOYS इस वीडियो को देखने के लिए Click here

5/5 - (1 vote)
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

34 thoughts on “YouTube वीडियोस में 1m Views कैसे लाये? youtube par views kaise badhaye”

  1. चैनल पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये , मैं बहुत खुश हूं यह जानकारी पा कर ।।। थैंक्स ।।।

    Reply
  2. Mere view bhadte hai(80) fir agle din ghat jaate hain( 39) Mai bahut pareshan hun , Mai Ek per se 63% divyang hu aur kamai ka koi dusra Sadhan nahi hai please meri madad zarur kare 🙏 9211908690

    Reply
  3. ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया बहुत अच्छी लगी सर आर्टिकलपढ़कर बहुत मजा आया.

    Reply
  4. ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया बहुत अच्छी लगी सर आर्टिकलपढ़कर बहुत मजा आया.

    Reply
  5. सर मेरा नाम गौरव है और बोलना चाहता हूं कि मेरे व्युज नहीं बढ़ रहे हैं हेल्प

    Reply
    • Hello sir mere short video par view aate hai lekin long video banata hu to 4-5 view hi aata hai short per to 1k 2k aajata hai par long par nhi aata help me my youtube channel name gaon vlog please support my channel

      Reply
      • Hii sir Mai new YouTuber hu mujhe abhi kuchh jayada to nahi maloom hai isliye mai apne chanal pe short video dalti hu to unme 2 video pe 4 k tak view aye uske baad ana band ho gaye ab bas 10 – 15 veiw ate hai Maine ek vlog bhi banaya hai uspe bhi jyada veiw nahi aye hai to please koi sujhaw dijie…🥺

        Reply

Leave a Comment