गांव में व्यापार आइडिया | village business ideas in hindi 2021.

गांव में व्यापार कैसे करें। गांव में चलने वाला बिजनेस (village business ideas in hindi)

best business in village area in hindi – हेलो दोस्तों कैसे है सब मुझे उम्मीद है की आप सब ठीक होंगे। दोस्तों क्या आप भी मेरी तरह गांव में रहते है। और अपना एक खुद का गांव में बिज़नेस करना चाहते है। या बिज़नेस करने करने के बारे सोच रहे है। तो बिलकुल ठीक आर्टिकल में पहुंचे है में आपको बेहतरीन village business ideas hindi की जानकारी देने बाला हूँ। जिसको पढ़ने के बाद आप यह निश्चित कर पायंगे कि village me chalne wala business है।

भारत के लोग अधिकतर गांव में रहते है। देश के कुल 68% लोग ग्रामीण में रहते है ऐसे में सभी लोग शहर में जाकर पैसे नहीं कमा सकते है। गांव में भी रह कर आपका small business in village in hindi करके अच्छी कमाई की जा सकती है। इसे भारत सरकार भी लोगों की भलाई के लिए ग्रामीण क्षत्रों के विकास के लिए नए नए कदम उठती रहती है। खास कर ग्रामीण लोगो के लिए विशेष प्रकार की योजनाए चलाई जा रही है। आज में इस आर्टिकल के जरिये बताऊंगा की हम village me konsa business kare, business in village in hindi शरू करके हम मोटी कमाई कर सकते है।

दोस्तों कोई भी बिज़नेस छोटा नहीं होता है। और हमेशा याद रखिये कि हम कोई भी बिज़नेस की शुरुबात हम छोटे से ही करते है और हम उसी बिज़नेस को जैसे जैसे करते जाते है वैसे वैसे बढ़ता जाता है। तो चलिए जानते है अब हम business ideas in village in hindi के बारे में।

1. रिचार्ज की दुकान का व्यापार start a mobile recharge shop.

दोस्तों यह आप अपने की गांव में एक अपनी खुद रिचार्ज की दुकान का व्यापार start a mobile recharge shop खोल सकते है क्योंकि आजकल मोबाइल सभी लोगो के पास होता है तो इसमें आप लोगो के मोबाइल रिचार्ज करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है वैसे तो मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन भी हो जाता है पर गांव में हर किसी को ऑनलाइन रिचार्ज करना नहीं आता है।

start a mobile recharge shop

इसके साथ आप अपनी दूकान में मोबाइल रिचार्ज के साथ मोबाइल एस्सरीज़, मोबाइल फ़ोन भी रख सकते है।

2 . बाल काटने की दुकान। hair cutting shop.

यह बिज़नेस कभी भी बंद नहीं होने बाला है क्योंकि यह रोजमर्रा की जरूरत है इसमें आप एक अच्छा सा सैलून भी खोल सकते है। पुरुषों की जरूमिंग की हर प्रकार सुबिधा दे सकते है। और अच्छी कमाई कर सकते है।

hair cutting shop

3. बीज खाद की दुकान। seed fertilizer shop.

गांव में ज्यादा तर लोग खेती करते है तो उसको नए नए बीज और खाद की जरूरत पड़ती है ऐसे में आप गांव में बीज खाद की दुकान। seed fertilizer shop खोल सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।

seed fertilizer shop

4. डेयरी प्रोडक्ट का व्यापार। dairy products business.

गांव में अच्छी नस्ल की गाय और भैंस होती है अगर आपके पास भी अच्छी नस्ल की गाय या भैंस है तो आप अपने गांव में डेयरी प्रोडक्ट का व्यापार। dairy products business शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। और जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ता जायेगा वैसे वैसे आप और गाय या भैस खरीद कर अपने बिज़नेस को बढ़े स्तर पर भी लेके जा सकते है।

dairy products business

5. दर्जी की दुकान व्यापार योजना। tailor shop business plan.

अगर आपको सिलाई का काम करने आता है तो आप इस काम को करने के लिए एक अपनी खुद की दर्जी की दुकान व्यापार योजना। tailor shop business plan शुरू कर सकते है। या फिर आप इस काम को अपने घर में एक छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है इस के लिए आपको एक सिलाई की मशीन और कुछ ट्रेलिंग के साम की जरूरत पड़ेगी।

tailor shop business plan

वह सामान आप अपनी किसी नजदीकी मार्किट से ले सकते है और इस काम शुरू कर सकते है।

6. वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन बिजनेस। Welding & Fabrication Business.

दोस्तों इस व्यवसाय में लोहे के गेट, ग्रील और तरह तरह की खिड़किया दरवाज़े बनते है। आप इस वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन बिजनेस। Welding & Fabrication Business को अपने गांव में खोल सकते है। और अच्छी कमाई कर सकते है। आजकल घर सभी जगह बनाये जाते है और सभी लोग अपने घर को सुबिधायें देने के लिए कई प्रकार के दरवाज़े एवं खिड़कियों की जरूरत पड़ती है। अगर इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपका यह बिज़नेस बुहत बढ़ा मुनाफा दे सकता है।

Welding & Fabrication Business

7. मिनी सिनेमाघर mini theatre business plan

दोस्तों शहर में बहुत बहुत बड़े बड़े सिनेमा हॉल होते है। और गांव यह सुबिधा नहीं  होती है। ऐसे में आप अपने गांव में एक मिनी सिनेमाघर mini theatre business plan खोल सकते है जहाँ एक हॉल में 50 से 60 लोग बैठे सके। इसमें आपको एक projector, computer और एक हॉल की जरूरत पड़ेगी। इसमें आप लोगों को फिल्म और खेती से जुड़ी जानकारी को दिखा कर लोगो को जागरूक कर सकते है।

mini theatre business plan

8. बागवानी व्यापार विचार। Gardening Business ideas.

दोस्तों अगर अपनी प्रकृति से बहुत प्यार करते है। और आप प्रकृति के लिए कुछ करना चाहते है। तो यह बिज़नेस अपने बहुत फायदे रह सकता है। इस बिज़नेस को करने से आपका प्रकृति के प्रति प्रेम भी बढ़ेगा और आप पैसे भी लोगे।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एम् छोटे सी बाड़ीनुमा नर्सरी का निर्माण करना पड़ेगा जिस नर्सरी में आपको छोटे छोटे पौधे लगा कर उन्हें बाद बेच सकते है। जो की आपके बहुत मुनाफा दे सकता है।

यह village business ideas in hindi आपको मुनाफा की नहीं वल्कि इसके साथ साथ आपके मन को शांति भी प्रदान करेगा।

9. जन औषधि बिजनेस प्लान।  jan aushadhi business plan.

दोस्तों अगर आपके पास ज्यादा से ज्यादा 400 square feet की जगह है और आप वहा पर आवागमन का साधन है और आपके लिए जन औषधि बिजनेस प्लान jan aushadhi business plan खोलना फायदे मंद small business in village हो सकता है।

पर दोस्तों इस बिज़नेस को खोलने के लिए आपके 1 लाख से 2 लाख रूपये के लगत लग सकती है। अगर आपके पास पर्याप्त राशि नहीं है तब भी आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। क्योंकि ऐसे बिज़नेस को खोलने के लिए भारत सरकार लोगो की मदद करती है।

10. चाक बनाने का व्यवसाय। chalk making business.

दोस्तों अगर छोटे व्यवसाय को करने के बारे में विचार कर रहे है तो आपके लिए चाक बनाने का व्यवसाय। chalk making business. बहुत अच्छा चुनाब हो सकता है।

आज मार्किट में चाक की मार्किटिंग में दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। इसे में आप इस समय में मोके फायदा उठा कर अच्छी कमाई कर सकते है।

और दोस्तों अगर किसी भी प्रकार का व्यवसाय करना चाहते तो उसकी मार्किटिंग करना बहुत जरूरी होती है। अगर आपको नहीं पता मार्किटिंग के बारे तो आप इस आर्टिकल को जरूरी पढ़े marketing in hindi

FAQ

Q: 2021 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

Ans: दोस्तों कोई भी बिज़नेस छोटा नहीं होता है। और हमेशा याद रखिये कि हम कोई भी बिज़नेस की शुरुबात हम छोटे से ही करते है और हम उसी बिज़नेस को जैसे जैसे करते जाते है वैसे वैसे बढ़ता जाता है।

Q: घर बैठे क्या बिजनेस कर सकते हैं?

Ans: अगर आपको सिलाई का काम करने आता है तो आप इस काम को करने के लिए एक अपनी खुद की दर्जी की दुकान व्यापार योजना। tailor shop business plan शुरू कर सकते है। या फिर आप इस काम को अपने घर में एक छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है इस के लिए आपको एक सिलाई की मशीन और कुछ ट्रेलिंग के साम की जरूरत पड़ेगी।

Q: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans: दोस्तों यह आप अपने की गांव में एक अपनी खुद रिचार्ज की दुकान का व्यापार start a mobile recharge shop खोल सकते है क्योंकि आजकल मोबाइल सभी लोगो के पास होता है तो इसमें आप लोगो के मोबाइल रिचार्ज करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है

और पढ़े :-

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

4 thoughts on “गांव में व्यापार आइडिया | village business ideas in hindi 2021.”

    • ok jb uski sari jankari hmare pass aa jayegi tb paise kmane wale app ke bare artilce publish kr diya jayega or apby email ke jariye update mil jayega make sure ap hmari website ki notification subscribe kr lijiye

      Reply

Leave a Comment