माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या होता है 

एक जगह से दूसरी जगह shift होना। माइग्रेशन सार्टिफिकेट(migration certificate) एक no objection  letter होता है

माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनता है

ऑनलाइन (online)-ऑनलाइन (online) जी हाँ आप इस सार्टिफिकेट को ऑनलाइन भी ले सकते है  ऑफलाइन (Offline).ऑफलाइन में इस माइग्रेशन सार्टिफिकेट को लेना बहुत आसान होता है इसमें आपको अपने college में जाना पड़ता है

माइग्रेशन सर्टिफिकेट कितने प्रकार के होते हैं

माइग्रेशन सर्टिफिकेट (migration certificate) दो प्रकार के होते है।

Inter College Migration Certificate

Inter University Migration Certificate

Title Inter College Migration Certificate2

जब आप कभी एक school या college से दूसरे school या college में स्थांतरण करते है तब उसमे जो सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है।

Inter University Migration Certificate

जब आप एक university से दूसरी university में अपनी शिक्षा को स्थांतरण करते है

माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों होती है

 हम एक जगह से दूसरी जगह में हमें अपना School या college में जाना चाहते है।

माइग्रेशन सर्टिफिकेट की फीस कितनी लगती है

आपकी फीस कम से कम 300 रूपये तक हो सकती है। और अगर आप ऑनलाइन apply करते हो तो यही फीस 500 या फिर इससे ज्यादा भी हो सकती है

प्रवास प्रमाण पत्र की सूची पीडीएफ डाउनलोड

आपके काम को आसान बनाने के लिए कुछ colleges और university के माइग्रेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है

मेरी अगली story को देखने के नीचे click करे