अपनी Website या Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखे ? how to write blog in hindi.

नमस्कार दोस्तों कैसे है सब में उम्मीद करता हूँ की सब ठीक ही होंगे। आज हम जानेंगे कि अपनी Website या Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखे ? how to write blog in hindi. how to start blog writing in hindi. best tips for hindi blogger in india.

हिंदी में Blog लिखने के लिए आपको सबसे पहले एक अपना Blog या Website बनानी होगी। तभी आप एक हिंदी में Blog लिख सकते है अगर आपने नहीं बनाई है तो सबसे पहले अपनी एक Website या Blog बना लीजिये। ब्लॉग बनाने के लिए आप इन नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Website या फिर Blog बनाने के बाद इसमें सबसे पहला या फिर जरूरी काम होता है। Website या Blog में आर्टिकल्स Publish करना। आज हम जानेंगे हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखते है hindi me blog kaise likhe. how to write blog in hindi.सबसे पहले हम जानेंगे। Blog post kya hoti hai. ब्लॉग पोस्ट क्या होती है ?

ब्लॉग लेखन क्या है? Blog post kya hoti hai.

दोस्तों ब्लॉग पोस्ट को हम ब्लॉग लेखन भी कह सकते है इसका मतलब होता है। Blogging niche के अनुसार आप किसी भी विषय में पूरी जानकारी ठीक ढंग से लिखना।

 how to write blog in hindi

ब्लॉग पोस्ट ब्लॉगर या फिर कंटेंट राइटर के द्बारा लिखा जाता है। जिसमें Text, Images, Videos or GIF का सही जगह इस्तेमाल किया जाता है। ताकि वह पोस्ट user friendly और SEO friendly भी हो। जिसे हम आर्टिकल भी कहते है।

अब हम जान लेते है अपनी Website या Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखे how to write blog in hindi. इससे पहले हम जान लेते है कि ब्लॉग राइटिंग मीनिंग इन हिंदी blog meaning in hindi.

ब्लॉग राइटिंग मीनिंग इन हिंदी blog meaning in hindi.

blog meaning in hindi का मीनिंग होता है एक Blog बनाना और उसमे आर्टिकल्स publish करना और अपने ब्लॉग में दी गयी सारी जानकारी ठीक ठीक देना ताकि internet में मौजूद यूजर को बिलकुल ठीक जानकारी मिल सके। उनके सही सवालों के सही जबाब दे कर उनका search experience को अच्छा बनाना ही ब्लॉग राइटिंग कहलाता है।

अपनी Website या Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखे ? how to write blog in hindi.

हिंदी ब्लॉग राइटिंग लिखना बहुत ही आसान होता है हिंदी में लिखने के लिए आपको जरूरी नहीं है कि आपको हिंदी में typing आनी चाहिए। इसमें वैसे ही type करते है जैसे आप WhatsApp या Facebook में message लिखते है। सिर्फ जैसे आप लिखते जायँगे वैसे यह हिंदी में convert होता जाता है।

blog meaning in hindi

अगर आप अपने ब्लॉग को WordPress में बनाते है तो इसके लिए आपको एक plugin download करना पड़ेगा WPhindi जिसकी मदद से आप अपनी Website या Blog के लिए हिंदी में आर्टिकल लिख सकते है। इससे आप जो भी लिखेंगे वह खुद ही हिंदी में convert हो जायेगा।

अगर आप अपने ब्लॉग को ब्लॉगर पर लिखना चाहते है तो इसके लिए आप add ne post पर जाये वहां आपको earth का icon दिखेंगे उसमे click करके input tool में आप हिंदी भाषा को Select करे। जिस से फिर आप Blogger पर भी हिंदी में typing सकेंगे।

या फिर अगर आप इस सब को इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप अपने computer में अगर आप chrome browser का इतेमाल करते है तो chrome browser में एक extension का इस्तेमाल करके भी हिंदी में typing कर सकते है।

हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें ?blogging tips in hindi – blog writing in hindi.

हिंदी में पोस्ट कैसे लिखा जाता है? दोस्तों जो भी ब्लॉगर एक ब्लॉग लिखता है वह यही चाहता है की उसका ब्लॉग पोस्ट SERP (Search Engine Results Page) में Rank हो। और इससे google से हमें organic traffic मिले।

तो आज में आपको इस अपने ब्लॉग के माधयम से blog writing examples in hindi और हिंदी राइटिंग के कुछ tips and tricks in hindi में यह बताने जा रहा हूँ कि आपको अपने हिंदी ब्लॉग में seo friendly article kaise likhe

Blog Title Name

हिंदी ब्लॉग में किसी भी पोस्ट में title कैसे बनाते है। आप इस title को हिंदी में, English में या फिर Hinglish में हो। आपका ब्लॉग hindi में हो या फिर English में हो इसका title बहुत ज्यादा मत्वपूर्ण होता है।

आपके ब्लॉग पोस्ट का title H1 tag होता है। और आपके ब्लॉग के लिए Organic search के लिए title जिम्मेवार होता है। और आप अपने आर्टिकल के लिए उसका title हिंदी में लिखे या फिर English में लिए यह कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Seo Friendly Title Kaise Banaye कुछ टिप्स मैनें नीचे लिखे :-

  • Title में अपने अपने आर्टिकल के Focus keyword का इस्तेमाल जरूर कीजिये।
  • आप अपने title में number का इस्तेमाल जरूर कीजिये।
  • user emotion का प्रयोग कीजिये।
  • एक SEO friendly title में 60 characters के होते है। ताकि आपकी title SEPR के बाहर न जाये।

Focus keyword

Focus keyword वह keyword होता है जिसके इतेमाल करके आप अपनी पोस्ट या आर्टिकल को किसी भी search engine में Rank करवाना चाहते हो। वह Focus keyword कहलाता है।

अगर आपने अपने आर्टिकल को Search engine में rank करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको keyword research करनी होती है तभी आप blogging के carrier में success हो सकते है।

आप अपना आर्टिकल लिखने से पहले keyword research जरूर कीजिए और बाद में एक main keyword निकालिये जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखना चाहते है। और साथ में उसे main keyword के आपको LSI keyword और supporting topics भी search करे ताकि आप अपने user को  अच्छी जानकारी दे सके।

अपने आने आर्टिकल के keywords research करने के लिए आप google keyword planner का इस्तेमाल कर सकते है। जो कि बिलकुल फ्री है।

आप अपने हिंदी ब्लॉग में Focus keyword को English या फिर Hinglish में लिख सकते है। आप वही keyword का चुनाव करे जिसका high search volume और low compition और cpc minimum हो।

Permalink

दोस्तों एक आर्टिकल या फिर एक ब्लॉग का Permalink एक address होता है जिसके जरिये आपकी ब्लॉग पोस्ट या फिर आर्टिकल में लोग डारेक्ट भी आते है। इसलिए आप अपने ब्लॉग के या फिर आर्टिकल के Permalink कभी भी न बदले। और उसे बनाते समय हिंदी भाषा का प्रयोग न करे।

उसे सिर्फ आप English या Hinglish में लिखे। जैसे कि मेरी इस पोस्ट का Permalink है https://pankajdograblog.com/how-to-write-blog-in-hindi/ 

आपको अपने ब्लॉग के permalink हिंदी में कभी भी नहीं बनाने है। और आपका permalink Hinglish या English में होना चाहिए औरSEO friendly होना चाहिए। और अपने blog के permalink में आप focus keyword को add जरूर करे। जैसे कि :-

  • Stop words का इस्तेमाल न करे।
  • नंबर का उपयोग न करे।
  • Short और Simple permalink बनाये।
  • Focus Keyword का इस्तेमाल करे।

Language भाषा 

आज की तारीख में हिंदी ब्लॉग में सबसे बड़ी दिक्कत यही आ रही है कि हम अपने ब्लॉग को कोन सी भाषा में लिखे। हिंदी में लिखे या फिर english में लिखे या फिर Hinglish में लिखे। आपको google में बहुत सारे ब्लॉग मिल जायेंगे जो की सभी भाषाओ का प्रयोग करते है।

आप अपने ब्लॉग को किसी भी भाषा में लिख सकते है। यह कोई फर्क नहीं पता की आपको सिर्फ english में ही लिखना है।

आप आपने अपने ब्लॉग उसी भाषा का उपयोग जो की आपको अच्छी तरह से आती हो। जिस भाषा में आप अच्छी  जानकारी दे पाए और user को समझ भी आ जाये।

आर्टिकल कैसे लिखते है ? blog me article kaise likhe.

how to write blog in hindi ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे। ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपके पास एक विषय होना चाहिए। जिस पर आप आर्टिकल लिखना चाहते है।

आप जिस विषय पर आर्टिकल लिखना चाहते है उस पर आपको keyword research कर ले। फिर main keyword और fucus keyword निकले जिस पर आप अपने आर्टिकल को rank करवाना चाहते है।

फिर उसके बाद आपको उस विषय के बारे में सारी जानकारी हासिल कर ले। उस विषय के ऊपर आपको topic or sub heading त्यार करने है।

उसके बार आपको free images त्यार करनी होगी पर याद रखे आपको image वही त्यार करती जो copyright free हो। और अगर आपके पास video है तो वो भी उपयोग में लाये।

अपनी Website या Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखे Conclusion

हिंदी ब्लॉग इंग्लिश ब्लॉग से थोड़ा अलग होता है इसलिए आपको हिंदी ब्लॉग में विशेष बातो का ध्यान रखना पड़ता है।

तो इस आर्टिकल में हमने सीखा कि अपनी Website या Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखे ? how to write blog in hindi. how to start blog writing in hindi. best tips for hindi blogger in india.

आज गूगल भी हिंदी भाषा को स्थानीय भाषा के रूप में महत्त्व दे रहा है। सिर्फ इंग्लिश में नहीं आप हिंदी भाषा में भी ब्लॉग बना कर घर बैठे लाखो रूपये कमा सकते है।

अगर मेरा यह ब्लॉग आपको पसंद ए तो इस ब्लॉग को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और मुझे कमेंट करके भी जरूर बताये। या फिर इसमें किसी  भी कमी रह गयी हो तो भी कमेंट में बता सकते है।

FAQ

Q: ब्लॉग लेखन आमदनी का अच्छा साधन है?

ANS: जी हाँ! ब्लॉग लखेन कमाए का बहुत अच्छा साधन है अगर आप सही तरीके से ब्लॉग्गिंग करेंगे तो आप ब्लॉग्गिंग से महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते है।

Q: आर्टिकल कैसे लिखते है ?

ANS: हिंदी ब्लॉग इंग्लिश ब्लॉग से थोड़ा अलग होता है इसलिए आपको हिंदी ब्लॉग में विशेष बातो का ध्यान रखना पड़ता है।

Q: हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें ?

ANS: आप जिस विषय पर आर्टिकल लिखना चाहते है उस पर आपको keyword research कर ले। फिर main keyword और fucus keyword निकले जिस पर आप अपने आर्टिकल को rank करवाना चाहते है।

4/5 - (1 vote)
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

3 thoughts on “अपनी Website या Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखे ? how to write blog in hindi.”

  1. “घर बैठे कहां मिले सपनों के शहर”
    “कुछ कदम चलना भी पड़ा”

    Hamesha Motivate Raho Achha Kar rahe ho Mujhe Pasand aayi tumari bhut sari post..Motivational Status Padhte Raho Khush Raho…

    I’m not a Competitor Please Approve my Comment…

    Reply

Leave a Comment