हिंदी में ब्लॉग बनाने के सुझाव।Hindi blog name ideas.

Hindi blog name ideas – हेलो दोस्तो, कैसे सब उम्मीद करता हूँ। ठीक ही होंगे। तो में आज आपके लिए एक ऐसा आरटीकल लेके आया जिसे पढ़ कर आप भी अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते है जिसका नाम है हिंदी में ब्लॉग बनाने के सुझाव।Hindi blog name ideas.

हिंदी में ब्लॉग बनाने के सुझाव।Hindi blog name ideas.

इस पोस्ट में आपको भो सब जानकारी मिलेगी की एक ब्लॉग शुरू कैसे करे। क्या हम हिंदी में ब्लॉग बना सकते है हिंदी ब्लॉग वेबसाइट गूगल में रैंक करेंगी। क्या हिंदी वेबसाइट से पैसे कमा सकते है। या फिर हिंदी में ब्लॉग बनाने से सिर्फ हमारा टाइम खराब ही होगा। blog name ideas in hindi.

अगर आप हिंदी में वेबसाइट या फिर ब्लॉग शुरू करते है। तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल में जरूर रैंक करेगा और आप इससे पैसे भी कम सकते है। इसमें कोई शक नही है कि गूगल एक अमेरिका का सर्च इंजिन है तो बो इंग्लिश की वेबसाइट को ही नही बल्कि सभी वेबसाइट को रैंक करता है।

गूगल आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग को तभी रैंक करेंगे ।अगर आपके कंटेंट में कुछ नया होगा। जो कि गूगल में न के बराबर होगा। या फिर आपकी पोस्ट में कुछ क्वालिटी होगी दूसरी पोस्ट से जो विजिटर को दूसरी पोस्ट में नही मिली और जो अपने पोस्ट में लिखी है और उसे आपकी पोस्ट में मिल रही है। तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग भी जरूर गूगल में रैंक करेगा।

अब में आपको बताता हूँ कि हिंदी में वेबसाइट है जोकि गूगल में रैंक भी कर रही है और पैसे भी कम रही है इन वेबसाइट को देख कर आपको भी यकीन हो जाएगा कि एक हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट भी गूगल में रैंक करती है। अगर आपको नहीं पता गूगल से पैसे कमाने के 7 तरीके

यह भी जरूर जाने की ब्लॉग्गिंग क्या होती है

अपने ब्लॉग नाम में कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करे ?

दोस्तों अगर गूगल में अपने ब्लॉग को रैंक करवाना चाहते है तो अपने ब्लॉग के नाम (blog address name) कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करे ताकि गूगल को पता लग सकते की यह ब्लॉग किस बारे में लिखा गया है।

मान लो आप एक Technology के ऊपर ब्लॉग लिखने लगे है उसमे आप Techno, Tech जैसे keyword का प्रयोग करने की पूरी कोशिश करे जिससे की आपके ब्लॉग को गूगल में अधिक अहमियत मिलती है। और आपका ब्लॉग गूगल के पहले पेज में दिखना शुरू हो जाता है।

या फिर आप ऐसा नहीं भी कर सकते है। तभी भी आपका ब्लॉग अच्छा रैंक करेगा पर यह निर्भर करता है की आप अपने ब्लॉग को कितना अच्छा लिख रहे है और बो यूजर को पढ़ने में कितना आसान है इसमें कुछ डोमेन ऐसे भी जो की गूगल में बहुत अच्छा रैंक कर रहे है। name suggestions for blog जैसे (blog names)  sochokuchnya.com, shoutmeloud.com, acchikhabber.com इत्यादि।

हिंदी ब्लॉग लिस्ट। Hindi blog name ideas list.

1) hindime.net

यह एक हिंदी वेबसाइट की टॉप लिस्ट में मैने ऐसे शामिल किया है। इसमे हिंदी में आर्टिकल्स लिखे गए है और यह गूगल में पहले पेज पर रैंक करती है। इस ब्लॉग में साइट के ओनर एक अच्छी खासी इनकम कमाते है।

मेने इस साइट का अनुमान लगाया तो तो पता चला कि इस ब्लॉग की इनकम का स्त्रोत google एडसेंस है। इसके जरिये। यह एक महीने में कम से कम 3671usd कमाते है।

2) makehindi.com

यह ब्लॉग भी हिंदी में ही लिखा है। इस साइट को में दूसरे नंबर पर रखा है। इस साइट की इनकम को स्त्रोत भी गूगल एडसेन्स है। इस साइट में भी लाखों के हिसाब से ट्रैफिक आता है। इस साइट की इनकम बात कर तो यह एक महीने में 1232usd है।

3) hindimeaning.in

इस वेबसाइट में लोगो को हिंदी के शब्दों को इंग्लिश म बताया गया। जोकि ज्यादा तर छोटे बच्चो के लिए इसे इस्तमाल किया जाता है। इस साइट का भी स्त्रोत गूगल एडसेंस ही है। और यह एक महीने में 472usd के आस पास है।

4) Hindikiduniya.in

इस वेबसाइट के नाम ही पता चल रहा है कि इसमे भी सब कुछ हिंदी में लिखा होगा इस वेबसाइट में शिक्षा,संगीत,भाषण,त्योहार ओर कविताओं के बारे में बताया गया है। अगर म इस वेवसाइट इनकम की बात कर तो यह एक महीने में 500usd से 1000usd के बीच मे कमती है।

5) hindisahitya.in

इस वेबसाइट में कविताये लिखी गयी है। ओर कवियों की बारे मे बताया गया है।

5) acchikhaber.com

इस वेबसाइट में शरीर के बारे बताया गया है कि अपने शरीर को फिट कैसे रखना है।

आपकी राय

यह कुछ मेने पांच हिंदी वेबसाइट के बारे बताया जो कि बहुत अच्छी इनकम कमा रहे है। ओर इन्हें पड़ना भी बहुत आसान है जिसे भारत का नागरिक पढ़ सकता है।

और आप भी एक हिंदी वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो देर न करे आप शुरू कर सकते है और एक अच्छी इंसमे कम सकते है।

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

18 thoughts on “हिंदी में ब्लॉग बनाने के सुझाव।Hindi blog name ideas.”

  1. धन्यवाद, सर आपका बहुत अच्छी जानकारी लिखी है। इसको पढ़कर बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आप इसी तरह हमारे लिए ऐसी नई-नई जानकारी लाते रहे। हमें आपके ब्लॉग के आर्टिकल बहुत अच्छे लगते हैं। धन्यवाद।

    Reply
    • बहुत बहुत धन्यवाद आपका अपना फीडबैक देने के लिए हम रोज इसी ब्लॉग में नए नए आर्टिकल डालते रहते है।

      Reply
  2. Thanks Pankaj Sir
    Aapne hindi me itni achi information di hai blogs aur websites ke baare me.
    I am very impressed for you information😊

    Reply
  3. ये बहुत ही अच्छी टिप दी आपने ब्लॉग नाम रखने के लिए, मैंने भी खुद इसका इस्तेमाल किया हुआ है।

    Reply
  4. Wow! Is blog post mein Hindi blog naam ideas ka ek khazana hai. Mujhe aapki kreativiti aur expertise par bahut prabhavit hua hai, Aapko is incredible resource ko share karne ke liye bahut-bahut appreciate karte hain!

    Reply
  5. I read some articles on this site and I think your blog is really interesting and has great information. Thank you for your sharing.

    Reply

Leave a Comment