अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे बढ़ाये? website par traffic kaise laye

हेलो दोस्तों कैसे सब उम्मीद करता हु की सब ठीक ही होंगे। दोस्तों अगर अपने भी गूगल पर एक ब्लॉग बनाया है तो यह टॉपिक सिर्फ आपके लिए मेरा यह टॉपिक जिसका नाम है ”अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे बढ़ाये? website par traffic kaise laye” क्योंकि दोस्त हर कोई चाहता है की मेरे ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा लोग उसको पड़ने आये। ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ज्यादा आये तो आईये शुरू करता हूँ ”अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे बढ़ाये? website par traffic kaise laye”

अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

दोस्ती टॉपिक शुरू करने से पहले में यह बता चाहता कि जब तक हमारे ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक नहीं आएगा तब तक बो ग्रोथ नहीं कर  पायेगा। और अगर ट्रैफिक नहीं आएगा तो कई लोग अपना ब्लॉग बंद कर देते है। क्यंकि आपको भी पता है कि अगर ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आएगा तो फिर ज्यादा अर्निंग भी नहीं होगा या फिर बहुत कम ट्रैफिक होगा तो बहुत कम पैसे की अर्निंग होगा बोलो तो सीधी भाषा में ज्यादा ट्रैफिक तो ज्यादा पैसा।

ट्रैफिक क्या होता है ? website par traffic kaise laye

तो दोस्तों ट्रैफिक लाने से पहले आपको में यह बता दूँ कि ट्रैफिक क्या होता है। खैर मुझे बताने की जरूरत तो नहीं है फिर भी में बता देता हूँ क्योंकि कई लोगो ट्रैफिक के बारे पता ही नहीं होता की ट्रैफिक क्या होता है। जैसे अपने कोई पोस्ट लिखी और उसको पड़ने के लिए एक दिन में 50 लोग आ गए। और दिन प्रतिदिन बढ़ते ही चले गए उसे हम google की भाषा में ट्रैफिक कहते है।

साइट मैप कैसे बनाये ?

अगर आप चाहते है की आपके ब्लॉग में ट्रैफिक ज्यादा आये तो उसके अपनी साइट का साइट जरूर बना ले। क्योंकि अगर साइट का साइट मैप की नहीं बना होगा। तो आपका ब्लॉग Google में नहीं दिखेंगे। अगर आपका ब्लॉग Google में नहीं दिखा रहा है तो कभी भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ सकता। तो सबसे पहले साइट मैप बना ले। उसके लिए बहुत सारे टूल्स होते है अगर आपकी साइट वर्डप्रेसस पर है तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने बाला टूल seo youst के इस्तेमाल करके अप्प अपनी साइट का साइट मैप बना सकते है।

साइट मैप कैसे बनाये

साइट मैप को सबमिट करे।

अब बात आती है की अपने साइट मैप बना लिया है और अब इसे सबमिट कहा करे और कैसे करे। क्योंकि अक्सर हम साइट मैप बना हमे पता नहीं चलता है की साइट को कहा पर सबमिट करना है तो में यह भी बता देता हूँ की साइट मैप को ज्यादा तर दो जगह में सबमिट करना होता है

  1. Google search console
  2. bing master tool

अगर अपने इन दोनों में अपना साइट मैप सबमिट नहीं किया है तो जल्दी से सबमिट करे। अगर नहीं करोगे तो फिर आपकी साइट के जितने ब्लॉग पोस्ट पेज कभी भी Google में नहीं दिखेंगे। तो साइट मैप को सबमिट करे।

कंटेंट कुवालिटी

अगर अपने अपनी साइट में कोई भी पोस्ट लिखी है और उसकी कुवालिटी नहीं है। तो भी आपका साइट गूगल रैंक नहीं करेगी इसकी बजह से ट्रैफिक भी नहीं आएगा। आप जो भी पोस्ट लिखने लगे हो तो सबसे पहले आप google में search कर ले कि उसकी तरह Google और कितनी पोस्ट लिखी जा चुकी है। और जो सबसे पहले नम्बर पर जो दिख रही है उसे आप देखे की उस पोस्ट में ऐसा क्या है कि जिसकी बजह से यह पोस्ट पहले नम्बर पर आ रही है।  उसमे आपको उसे 10 गुना बेहतर लिखनी होगी। तो ही आपकी साइट में ज्यादा ट्रैफिक आएगा। क्योंकि अभी कभी बी कुछ बी Google में सर्च किया होगा तो अपने सबसे पहले नम्बर पर जो दिख रहा होता है आप भी उसे ही पड़ते है। इसलिए आपको भी अपनी पोस्ट को पहले नम्बर पर लेन के लिए एक बेहतर आर्टिक्ल लिखना होगा।

Keyword Research करें और अच्छा topic चूने

आप अपना Blog Post लिखने से पहले आप Keyword research कर ले ताकि आपको पता चल जाये कि आपने जिस keyword पर Topic लिखना है उस कीवर्ड को लोग कितना सर्च कर रहे है क्योंकि आपका कीवर्ड ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक लेके आएगा।

कीवर्ड रिसर्च करते समय ध्यान रखे इस बातो का

  • अपने niche से related Phrases का चुनाव करे।
  • हमेशा उन Phrases का चुनाव करें जिनका सर्च Volume ज्यादा ओर Low compition होना चाहिए।
  • Long tail keyword का प्रयोग करे।
  • Keyword Research करने के लिए आप Google keyword tool का इस्तेमाल कर सकते है जो एक Free tool होता है।

>    YouTube वीडियोस में 1m Views कैसे लाये?youtube par views kaise badhaye in hindi

साइट में ट्रैफिक बढ़ाने के टिप्स

दोस्त आप साइट में ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है यह जो मेने ऊपर जितना भी बताया है उससे ट्रैफिक तो बढ़ता ही है पर एक आप खुद भी बड़ा सकते है जिसके आपको आपकी साइट के लिंक अपनी Facebook, WhatsApp, Instagram, twitter आदि में शेयर कर सकते है। पर इसके लिए आपको अपनी पोस्ट में जो अपने दिखने बाली फोटो लगाई है उसे आप ऐसे तरिके से डिज़ाइन करे की लोगो को लगे की यह पोस्ट हमे जरूर देखनी चाहिए और इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करनी चाहिए। तो आप इस तरह से भी अपनी साइट पर ट्रैफिक बड़ा सकते है।

आपकी राय

मेने इस पोस्ट ”अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे बढ़ाये? website par traffic kaise laye”  में आपके सारे सवालों के जबाब देने की पूरी कोशिश की है। उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी होगी। तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे कि आपके सारे सवालो के जब मिल गए। अगर नहीं मिले है तो मुझसे आप पूछ सकते है।

ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस  की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

आपके काम की अन्य पोस्ट:

Bootable Pendrive Kaise Banaye

printer ka avishkar kisne kiya

MS Word kya hota hai

memory card ka avishkar kisne kiya

computer expert kaise bane

laptop kya hai

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

1 thought on “अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे बढ़ाये? website par traffic kaise laye”

  1. Very nice article, I like this website very much. Every time i got some new knowledgeable content over here. Keep it up and got forword.

    Reply

Leave a Comment