अगरबत्ती का व्यापार कैसे शुरू करे। इसकी सारी जानकारी हिंदी में। agarbatti business kaise shuru kare

दोस्तों आज भारत में ही नहीं वल्कि अन्य बाहर के देशो में भी अगरबत्ती की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। तो इस मोके  फायदा उठा  जानेंगे की अगरबत्ती का व्यापार कैसे शुरू करे। इसकी सारी जानकारी हिंदी में। agarbatti business kaise shuru kare. अगरबत्ती के व्यापार में कितना कुल खर्च अत है। इसका कच्चा माल कहा से ले। इसमें क्तिना फायदा हो। तो में शुरू करता हूँ आज के इस टॉपिक को अगरबत्ती का व्यापार कैसे शुरू करे। इसकी सारी जानकारी हिंदी में। agarbatti business kaise shuru kare.

दोस्तों अगरबत्ती धार्मिक और सामाजिक कार्य में इस्तेमाल की जाती है। हम अगरबत्ती का उपयोग करते है। इससे पुरे घर अच्छी खुशबु फ़ैलाने और साथ ही कीटनाशक और एंटीसेप्टिक गुणों से भरी होती है।

agarbatti business

पेन बनाने का बिज़नेस कैसे करे

अनुक्रम दिखाएँ

अगरबत्ती का व्यापार कैसे शुरू करे। agarbatti business kaise shuru kare.

अगर हम अगरबत्ती का व्यापार शुरू करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले एक प्लान बनाना होगा। जिसमे हम यह तय करना होगी की इस व्यापार को करने के लिए हमे किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। फिर उसके उन चीजों को कहा से खरीदा जाये। और अगरबत्ती बनाने के लिए कोन कोन  सी मशीन का उपयोग होता है। इसमें हमारी लागत कितनी लगेगी और प्रॉफिट कितना होगा।

दोस्तों अगरबत्ती का व्यापार एक बहुत ही आसान होता है। क्योंकि इस व्यापार को कम निवेश में शुरू किया जा सकता है या फिर बड़े स्तर पर भी किया जा सकता है। पर हम इस टॉपिक में जानेंगे सबसे पहले की शोते स्तर पर व्यापार को करने में कितनी लगत लगती है। तो सबसे पहले हम जानेंगे कि अगरबत्ती के व्यापार के लिए कच्ची सामग्री  कोन कोन सी होती है।

अगरबत्ती को बनाने में लगने वाली कच्ची सामग्री (Raw material for Agarbatti manufacturing business).

दोस्तों अगरबत्ती के व्यापार में अगरबत्ती को बनाने के जो जो कच्ची सामग्री लगती है उनकी मेने एक लिस्ट त्यार की है और साथ में उनका प्राइस लिखा है तो आप इसे अपने बजट के अनुसार बढ़ा या फिर घटा भी सकते है।

कच्ची सामग्री मात्रा मूल्य
जिगात पाउडर 1 kg 60 रूपये
चंदन पाउडर 1 kg 35 रूपये
चारकोल डस्क 1 kg 13 रूपये
सफ़ेद चिप्स पाउडर 1 kg 22 रूपये
बांस स्टिक 1 kg 116 रूपये
परफ्यूम 1 peace 400 रूपये
DEP 1 litter 135 रूपये
रैपिंग पेपर 1 पैकेट 35 रूपये
पेपर बॉक्स 1 दर्जन 75 रुपए
कुप्पम डस्क 1 kg 85 रुपए

अगरबत्ती व्यवसाय के लिए कच्ची सामग्रियों को लेने का स्थान (raw material collection point for incense sticks business).

दोस्तों अगरबत्ती व्यवसाय के लिए कच्ची सामग्रियों को लेने का स्थान (raw material collection point for incense sticks business). पुरे भारत में आप कहि से बी ले सकते है इसमें जरूरी नहीं है की इसकी को एक ही कंपनी से खरीद सकते है जहा आपको कम मूल्य में आपको सभी सामग्री मिल रही है वहा से आप ले सकते है।

अपने शहर या किसी भी गांव में रहते है। वहा पर ढूँढ सकते है या फिर अगर आप ऑनलाइन मगवाना चाहते है तो indiamart.com वेबसाइट में देख सकते है।

अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने के लिए स्थान (Place to start agarbatti business).

दोस्तों इस अगरबत्ती के व्यवसाय को रने के बार में सोच रहे है तो आप इस व्यवसाय को अपने घर से भी शुरू कर सकते है। इसमें आपके एक कमरे से शुरू किया जा सकता है। या फिर इस व्यवसाय को आप बड़े पैमाने में शुरू करना चाहते है तो इसके आपको कम से कम 1000sq feet के स्थान को जरूरत पड़ेगी।

अगरबत्ती व्यवसाय को शुरू करने में लगने वाली कुल लागत (Total cost of starting a Agarbatti manufacturing business).

अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो में आपको  कितनी कुल लागत लग सकती है इसमें अगर आप हाथो से इस काम को शुरू करना चाहते है तो  आपकी कुल लगत 13000 रूपये तक लग सकती है। और अगर इस काम को मशीन के द्बारा शुरू करना चाहते तो इसमें जो कि हस्तचलित मशीन का कुल प्राइस 14000 रूपये हो सकता है। और अगर आप आटोमेटिक  से शुरू करते है तो इस मशीन का प्राइस लगभग 90000 रूपये तक हो सकता है। या आप फुल स्पीड बाली मशीन के साथ शुरू  करते है तो इसमें आपका कुल खर्च 1.15 लाख तक हो सकती है।

अगरबत्ती बनाने में लगने वाला समय (Time to make Agarbatti).

दोस्तों अगरबत्ती बनाने में लगने वाला समय यह आप पर निर्भर करता है आप आगरबती बनाने में जो मशीन का इतेमाल कर रहे है। अगर आप स्वचलित मशीन का इतेमाल कर रहे है तो इसमें 1 मिनट में कम से कम 150 से 200 अगरबती बनाई जा सकती है। और अगर आप हस्तचलित मशीन का उपयोग कर रहे है तो इसमें आप के ऊपर निर्भर करेगा की आप कितनी अगरबत्ती बना सकते है।

अगरबत्ती को हाथ से बनाने कि प्रक्रिया (Agarbatti manufacturing process).

अगरबत्ती का निर्माण दो प्रकार से किया जाता है।

  1. मसाला अगरबती।
  2. सुगन्धित अगरबत्ती।

और इस दोनों अगरबत्ती हाथ से बनाया जा सकता है मशीन की आवश्यकता नहीं होती है। अगरबत्ती को हाथ से बनाने के लिए आपको अगरबती प्रीमिक्स पाउडर जो की चारकोल का पाउडर , लकड़ी का पाउडर और जिगात के पाउडर का मिश्रण होता है। इन सभी को आप 2 kg की मात्रा में ले ले। और उसमे 1 लीटर तक पानी को मिक्स करे। और इसे अचे मिक्स करके आटे की गुँथ ले। यह आपका मिश्रण अगरबत्ती बनाने के लिए त्यार है अब आप बॉस की पतली छड़ी या पतली स्टिक के ऊपर इसे चिपका दे। और फिर इसे आप अपने हाथ रोल कर दे। और फिर इसे सुगन्धित तेल में डुबो कर अच्छी तरह से सूखा दे फिर आप अगरबत्ती को पैक कर सकते है।

अगरबत्ती को खुशबूदार बनाने की प्रक्रिया (Process of making aromatic Agarbatti).

अगरबत्ती को खुशबूदार बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है। इसमें अगरबत्ती  को त्यार हो जाने के बाद अगर को एक सुगंध बाली समग्री में डुबाया जाता है। उस समग्री को आप बाजार से ले सकते है। उस समग्री का नाम Diethyl Phthalate (DEP) है। और सुगन्धित परफ्यूम को 4 : 1 में डुबोया जाता है। 4 : 1 का मतलब होता है कि 4  litter DEP और 1 litter परफ्यूम में अगरबत्ती को डुबोया जाता है और उसके बाद अगरबती को सूखने के बाद अगर खुशबूदार हो जाएगी।

अगरबत्ती को बनाने में रखने वाली सावधानी (Precautions to make Agarbatti).

अगरबत्ती को बनाने में रखने वाली सावधानी जरूर रखे नहीं तो आपकी अगरबती अच्छी नहीं बनेंगी। अगर को आप कभी भी धूप में ना सुखाये इसे हमेशा छाया में सुखाये या फिर अगरबत्ती को सुखाने वाली मशीन में सुखाये। और अगरबती को सुखाते समय अगरबती को अलग – अलग कर ले। इससे आपकी अगरबती एक दूसरे से नहीं चिपकेगी।

अगरबत्ती व्यवसाय के लिए रजिस्ट्रेशन (Agarbatti manufacturing business registration).

अगरबत्ती के व्यापार को करने के लिए आपको इस व्यवसाय का पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। इस व्यबसाय को पंजीकरण करवाने के लिए मेने कुछ जानकारी दी है नीचे आप जरूर पड़े।

  • अपने व्यवसाय के लिए आप अपने स्थानीय प्राधिकारी के पास आवेदन दे।
  • अपने व्यवसाय का पैन कार्ड जरूर बनवाये।
  • अपने व्यवसाय को बैंक में करंट अकाउंट जरूर खोले।
  • अपने व्यापार को SSI unite जरूर रजिस्टर करवाए ,
  • और आप अपने VAT के लिए आवेदन करे। और साथ में ही आप अपने व्यापार के LOGO का भी पंजीकरण करवा ले ताकि आपके व्यापार के एक ब्रांड बन जाये।
  • और आप इस व्यापार के लिए पल्यूशन बोर्ड से NOC भी ले सकते है।

अगरबत्ती बनाने के लिए मशीनों का चुनाव (Agarbatti manufacturing machine).

अगर आप अगरबत्ती के बिज़नेस को करने के बारे में सोच रहे है चाहे बो छोटे स्तर पर हो या फिर बड़े स्तर पर हो इस लिए आपको अगरबती को बनाने के लिए मशीन चुनाव भी कर सकते है। अगरबत्ती को बनाने के लिए तीन प्रकार की मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।

  1. मनुअल मशीन।
  2. स्वचलित मशीन।
  3. हाई स्पीड मशीन।

इन तीनों मशीनों की अपनी अपनी विशेषता है। इनमे से आप किसी भी मशीन का चुनाव कर सकते है।

अगरबत्ती को सुखाने के लिए मशीन (Agarbatti dryer machine).

आजकल बाजार में एक से एक मशीन अगरबत्ती को सूखने के लिए उपलब्ध है। आप इस मशीन से 8 घंटे में 160kg तक की अगरबत्ती को सूखा सकते है। इससे कम समय में अगरबत्ती का ज्यादा उत्पादन होगा। या फिर अगर आप इस मशीन से नहीं सुखाते है तो आप अगरबती को पंखे की मदद से भी सूखा सकते है। और अगरबत्ती को सुखाने बालीमशीन का प्राइस मार्किट में लगभग 25000 तक हो सकता है।

और पढ़े :-

पेपर प्लेट बनाने का काम कैसे शुरू करे |

अपने टैलेंट को कैसे पहचाने?

गूगल से पैसे कैसे कमाए?

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

1 thought on “अगरबत्ती का व्यापार कैसे शुरू करे। इसकी सारी जानकारी हिंदी में। agarbatti business kaise shuru kare”

  1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा

    Reply

Leave a Comment